Dhananjay Singh: जेल से रिहाई के बाद घर नहीं गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह, यहां लगाई हाजिरी
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः Dhananjay Singh Visited Kainchi Dham: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह यूपी की बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होते ही अपने घर जौनपुर नहीं गए हैं बल्कि उससे पहले उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने कैंची धाम में हाजिरी लगाई और बाबा नीम करौली के दर्शन किए। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जहां धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ कैंची धाम में दिखाई दे रहे हैं।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को एक मई बुधवार की सुबह बरेली जेल से रिहा कर दिया गया था। धनंजय जब जेल से बाहर आए तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचे थे, जिन्होंने उनका स्वागत किया। इसके बाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय वहां से रवाना हुए और सीधा घर जाने की बजाय कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज का आशीर्वाद लिया।
कैंची धाम पहुंचे धनंजय सिंह
नीम करोली महाराज के दर्शन करने के बाद धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान कर गए। धनंजय सिंह ने नीम करोली महाराज के दरबार में पहुंचकर बाबा को धन्यवाद किया और कहा कि बाबा की कृपा से उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश नाकाम हुई। बाबा नीम करोली महाराज से धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी की विजय के लिए आशीर्वाद मांगा।
सजा पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे धनंजय
धनंजय सिंह ने कहा कि आज उनकी पत्नी ने नामांकन किया है। वो अपनी सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। अगर सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली तो धनंजय सिंह अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। नहीं तो पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है। मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूगा।
जेल से तो छूट गए लेकिन चुनाव नहीं लड़ पाएंगे
बता दें कि धनंजय सिंह अपहरण और जबरन वसूली में मामले में 6 मार्च से यूपी की जौनपुर जेल में बंद थे, जिसके बाद बीते शनिवार को ही उन्हें बरेली जेल में शिफ़्ट किया गया था, हालांकि उसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई, कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है जिसकी वजह से वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
पत्नी अचानक नामांकन करने पहुंचीं कलेक्ट्रेट
जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी बुधवार को अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। उन्होंने कहा-आज अच्छा दिन था। इसलिए नामांकन किया। आज हमारे पति धनंजय सिंह जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा- आज अच्छा दिन है। जाकर नामांकन कर दो। हमारी जीत पक्की है। धनंजय सिंह के आने के बाद अब ज्यादा वोटों से जीतेंगे। पहले धनंजय के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने कहा था- श्रीकला रेड्डी कल यानी 4 मई को नामंकन करेंगी।
Uttar Pradesh, Jaunpur: BSP leader Shrikala Dhananjay Singh arrives at the Collectorate office and files her nomination, says, 'Today is an auspicious day as it is Labor Day, hence the nominations are being filed today.' pic.twitter.com/mJq2gbozl4
— IANS (@ians_india) May 1, 2024
इंजीनियर अपहरण केस में 7 साल की सजा
धनंजय को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण-रंगदारी मामले में MP-MLA कोर्ट ने 6 मार्च को 7 साल की सजा सुनाई थी। नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह और उनके साथियों के खिलाफ रंगदारी, अपहरण की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इंजीनियर ने कहा था- धनंजय अपने साथी विक्रम के साथ पिस्टल लेकर आया और जबरन रंगदारी मांगी।
27 साल की उम्र में पहली बार धनंजय सिंह विधायक बने
धनंजय सिंह ने 27 साल की उम्र में जौनपुर की रारी विधानसभा सीट से पहला चुनाव लड़ा और जीता। 2007 में इसी सीट से जेडीयू के टिकट पर जीते। 2009 में बसपा के टिकट पर सांसद बने। वे अब तक 2 बार विधायक और 1 बार सांसद रह चुके हैं। 2011 में उन्हें बसपा से निकाला गया। 2012 में धनंजय की पहली पत्नी जागृति को मल्हनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़वाया लेकिन हार गए।
धनंजय ने 2017 में निषाद पार्टी के टिकट पर 2020 में निर्दलीय और 2022 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा। तीनों बार हार का सामना करना पड़ा। 2014 में धनंजय ने लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ा, हार गए। 2019 में वे चुनाव नहीं लड़े। 2024 में चुनाव की पूरी तैयारी थी लेकिन उन्हें 7 साल की जेल हो गई। इससे वे चुनाव लड़ने में अयोग्य हो गए। अब पत्नी को बसपा ने टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह, पत्नी श्रीकला के लिए जौनपुर में करेंगे प्रचार
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन