Dogs Fight: हरियाणा व पंजाब में कुत्तों की लड़ाई में लग रहे लाखों के दांव, हाई कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Punjab And Haryana High Court Notice: हरियाणा व पंजाब में मनोरंजन व सट्टे के लिए लाखों के दांव लगाकर कुत्तों के बीच लड़ाई की प्रतियोगिताओं के आयोजन को उन पर क्रूरता बताते हुए इसे रोकने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार, एनिमल वेलफेयर बोर्ड व अन्य को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
निर्देश जारी करने की याचिका में मांग
याचिका दाखिल करते हुए बेंगलुरु निवासी भारती रामचंद्रन ने एडवोकेट हरीश महला के माध्यम से हाईकोर्ट को बताया कि जानवरों पर क्रूरता रोकने के लिए राज्यों में एनिमल वेलफेयर बोर्ड हैं। इन बोर्ड के सही प्रकार से कार्य न करने के कारण जानवरों पर क्रूरता नहीं रुक रही है। हरियाणा व पंजाब में बड़े स्तर पर कुत्तों की लड़ाई वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इन लड़ाइयों की समाप्ति अक्सर किसी एक की मौत के साथ होती है। इसके अतिरिक्त अक्सर इन लड़ाइयों में कुत्ते बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, उनकी हड्डी टूट जाती हैं।
पंजाब और हरियाणा में इन स्थानों पर होती है प्रतियोगिता
पंजाब में जहां बठिंडा, मोगा, मुक्तसर, फिरोजपुर, मानसा व होशियार में मौजूद फार्म हाउस में ऐसे प्रतियोगिता होती हैं तो वहीं हरियाणा के हिसार, सिरसा, झज्जर और गुरुग्राम में यह आम है। याची ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं पर लाखों के दांव लगते हैं और इस प्रकार अपने मनोरंजन के लिए इन बेजुबानों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हाईकोर्ट ने इस याची पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद याचिका पर हरियाणा, पंजाब व केंद्र सरकार सहित एनिमल वेलफेयर बोर्ड को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
कुत्तों को लड़वाकर पैसों की लेनदेन
हरियाणा और पंजाब में कुत्तों को लड़वाकर शर्त लगाने के मामले में पैसों के लेनदेन की बातें भी सामने आ रही हैं। लोगों द्वारा कुछ नया करने और तफरी के लिए कुत्तों पर जुआ खेलने की सूचनाएं भी हैं। इस काम में कई ऐसे गिरोहों के सक्रिय होने की बात सामने आ रही है, जो ज्यादा कमाई के फेर में अच्छी नस्ल से लेकर देसी कुत्तों और यहां तक कि आवारा कुत्तों तक को लड़वाते हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन