Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की शपथ में दिखी भारत की धमक, पहली कतार में थे जयशंकर; ट्रंप के 10 बड़े फैसलों से हिल जाएगी दुनिया

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का दौर एक बार फिर से लौट आया है। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद की सोमवार को शपथ ली तो इस मौके पर दुनिया भर से मेहमान जुटे थे, लेकिन भारत को खास तवज्जो दिखाई दी। अमेरिका से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर न्योता आया था और उन्होंने अपने दूत के तौर पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भेजा।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर पहली ही पंक्ति में बैठे दिखे। इसके अलावा वह डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब भी नजर आए। साफ था कि ट्रंप प्रशासन वाला अमेरिका भारत को तवज्जो दे रहा है। एस. जयशंकर ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ समारोह में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
यहां मैं पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर शामिल हुआ, जो गर्व की बात है।’ एस. जयशंकर की डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान उनकी सरकार के कई मंत्रियों से भी मुलाकात हुई है। इसके अलावा उन्होंने क्वाड देशों की मुलाकात में भी हिस्सा लिया। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की अच्छी ट्यूनिंग रही है। माना जा रहा है कि ट्रंप के सत्ता में वापस लौटने से रिश्ते थोड़े और बेहतर होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप का आतंकवाद जैसे मामलों को लेकर भी सख्त रुख रहा है, जिससे भारत भी समान रूप से पीड़ित है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में एस. जयशंकर का पहुंचना खास रहा।डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में जो बाइडेन भी पत्नी समेत शामिल हुए तो वहीं अन्य पूर्व राष्ट्रपति भी आए। इनमें बराक ओबामा, बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश शामिल थे। यही नहीं मेटा के मुखिया मार्क जकरबर्ग, जेफ बेजोस जैसे कारोबारी भी शपथ समारोह के गवाह बने।
एलन मस्क इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र रहे
एलन मस्क इस आयोजन के आकर्षण का केंद्र रहे और काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि डोनाल़्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही मेक्सिको से लगती सीमा पर बॉर्डर इमरजेंसी घोषित की है। इसके अलावा मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने का भी फैसला लिया है। ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित किया जाएगा। साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर दिया है और उनका साफ कहना है कि हमारे लिए अमेरिका फर्स्ट की नीति ही अहम है।
शपथ लेते ही ट्रंप के 10 बड़े ऐलान
ट्रम्प ने सत्ता संभालते ही देश से लेकर विदेश तक अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव लाने की बात कही। शपथ के बाद 30 मिनट के भाषण में डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी के तहत दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही। वहीं उन्होंने अमेरिका में केवल महिला और पुरुष जेंडर को मान्यता देने का ऐलान किया।
1- अमेरिका फर्स्ट :शपथ ग्रहण के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट नीति पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि दुनिया अब अमेरिका का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी। उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई को खत्म करने का वादा किया।
2-एनर्जी इमरजेंसी : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में एनर्जी इमरजेंसी लागू करने का फैसला किया है। इस फैसले का उद्देश्य ईंधन की कीमतें घटाने के साथ ही पेट्रोल, डीजल और कोयले का भंडारण बढ़ाना है। इसका उद्देश्य दुनियाभर में अमेरिकी ईंधन का एक्सपोर्ट बढ़ाना भी है।
3-पेरिस जलवायु समझौते से बाहर :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया है। पेरिस जलवायु समझौते का मुख्य दीर्घकालिक लक्ष्य पूर्व औद्योगिक स्तर से वैश्विक तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे, और यदि संभव हो तो इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है।
4-WHO से बाहर :ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO से बाहर निकालने के आदेश पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिका 1948 में WHO का सदस्य बना था। वह इस वैश्विक संस्था को फंड देने वाले सबसे प्रमुख देशों में से एक था। अमेरिका के इस फैसले से विश्व स्वास्थ्य संगठन को बड़ा झटका लगा है।
5-पनामा नहर वापस लेंगे : ट्रंप ने चीन से पनामा नहर वापस लेने का फैसला किया है। अमेरिका का दावा है कि नहर हमने बनाई लेकिन चीन ने यहां आधिपत्य स्थापित कर लिया है। वह अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूल कर रहा है। हालांकि पनामा के राष्ट्रपति ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पनामा नहर हमारी है, हमारी ही रहेगी।
6-ट्रांसजेंडर सिस्टम खत्म :ट्रंप ने अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त करने का फैसला किया है। देश में अब पुरुष और महिला 2 ही जेंडर होंगे। इस फैसले से खुद को ट्रांसजेंडर मामने वाले लाखों को सरकार से मिलने वाले फायदे बंद हो जाएंगे।
7-EV पर सब्सिडी बंद :अमेरिकी राष्ट्रपति ने पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी खत्म करने का भी एलान कर दिया। ट्रंप के इस कदम से जहां ईवी वाहनों को बड़ा झटका लगा है वहीं अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी नया जीवन मिलेगा। अमेरिका में पहले 20 कंपनियां पेट्रोल डीजल वाहन बना रही थी, जो अब घटकर 12 ही रह गई है।
8-संसद परिसर पर हमले के आरोपियों को क्षमादान : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन परिसर (यूएस कैपिटल) पर हुए हमले के आरोपियों एवं अपने लगभग 1,500 समर्थकों को क्षमादान दे रहे हैं। ट्रंप का यह कदम अपेक्षित था, क्योंकि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इसका जिक्र किया था। संसद भवन परिसर पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।
9-मैक्सिको बॉर्डर सील : राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने मैक्सिको से लगी अमेरिकी बॉर्डर को सील कर दिया है। पिछले 4 सालों में इस रास्ते से लगभग 15 लाख लोग अमेरिका में घुसपैठ कर चुके हैं। ट्रंप ने गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदलकर मैकिनले की खाड़ी करने का फैसला किया है।
10- टिकटॉक को राहत : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो साझा करने वाले मंच टिकटॉक के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को शनिवार को बंद किया गया था।
यह भी पढ़ेंः प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो वायरल, जानें- सांसद के भाई का दावा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन