Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन जारी करेंगे 200 आदेश, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी, जानें- कितने बजे लेंगे शपथ

वाशिंगटन, बीएनएम न्यूजः Donald Trump Oath Ceremony डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी (सोमवार) को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दोपहर 12 बजे बजे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। भारत के समय के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण सोमवार रात 10:30 बजे होगा। ये समारोह यूएस कैपिटल के सामने होना तय था लेकिन ठंड की वजह से इसे बड़े हॉल में किया जाएगा।
इसके साथ ही कई औपचारिक और उत्सव कार्यक्रम भी होंगे। हालांकि, सोमवार का दिन सिर्फ शपथ ग्रहण की वजह से ही चर्चा में नहीं है, बल्कि इस दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे भी है, जो एक फेडरल छुट्टी है। इस वजह से बहुत ज्यादा कंफ्यूजन हो गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचिक हुए डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीन, भारत जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है तो वहीं प्रशासनिक फैसलों को लेकर भी बड़ी तैयारी की है।
डोनाल्ड ट्रंप अपने शासन के पहले ही दिन कम से कम 200 आदेशों पर साइन करने वाले हैं। इन आदेशों में सीमा सुरक्षा, ऊर्जा, अमेरिकी परिवारों की लिविंग कॉस्ट में कमी करने जैसे कई निर्णय शामिल हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन से देश में आमूलचूल बदलाव लाने के प्रयास शुरू कर देंगे।
अब तक राष्ट्रपति रहे जो बाइडेन के साथ उनकी कई मामलों में घोर असहमति रही है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे कई फैसलों पर साइन करेंगे, जो अमेरिकी सरकार में बड़े बदलाव लाएंगे। उनका कहना है कि अमेरिका की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता।
सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी करेंगे
माना जा रहा है कि पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी करेंगे। उनकी ओर से नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी भी घोषित की जा सकती है। इसके तहत अमेरिकी सेना और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी को आदेश दिया जा सकता है कि वे दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करे। उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए कि उन क्रिमिनल कार्टेल्स को खत्म किया जाए, जो अमेरिका में चल रहे हैं।
यही नहीं वह एफबीआई, आईसीई, सीईए और अन्य एजेंसियों को भी आदेश दे सकते हैं कि वे टास्क फोर्स बनाकर काम करें। इन एजेंसियों के अधिकारियों से बनी टास्क फोर्स को अराजक तत्वों को खत्म करने में लगाया जाएगा।ट्रंप की ओर से ‘मेक्सिको में ही रहो’ स्कीम लॉन्च करने की तैयारी है। इसके तहत वह चाहते हैं कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली घुसपैठ को रोका जाए। ऐसे में सीमा पर दीवार बनाने की भी तैयारी है।
घुसपैठ रोकने के लिए सीमाओं पर होगी सख्ती
इसके अलावा किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। ऑफिस में पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप ऐक्शन में दिखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि उनका फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, आयात जैसे मामलों पर रहेगा। फिलहाल चीन, भारत, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों की भी नजर डोनाल्ड ट्रंप पर है कि आखिर वे आते ही कौन से फैसले लेंगे और उनका क्या असर हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कुछ स्थानों के नाम भी बदल जा सकते हैं, जैसे- गल्फ ऑफ अमेरिका।
शपथ से पहले बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर हमला
उत्साहित समर्थकों के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले वॉशिंगटन में आयोजित मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली में कहा, ‘हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं… हम कल दोपहर को अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं।’
अमेरिकी संविधान की प्रतियां बांट रहे ट्रंप के समर्थक
शपथ ग्रहण समारोह के एक हिस्से के तौर पर वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी नारे- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (एमएजीए) शीर्षक के साथ विजय रैली भी करेंगे। उनकी एमएजीए विजय रैली से पहले ट्रंप की महिला समर्थक समर्थकों के बीच संविधान की प्रतियां वितरित करते दिखी।
अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होंगे
वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था इंडियास्पोरा ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होते रहेंगे। इंडियास्पोरा के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं।
मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल के बीच अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होते रहेंगे।’ रंगास्वामी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंध मजबूत हुए। अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने नागरिक अधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई भारतीय-अमेरिकियों को नियुक्त किया है। इनमें हरमीत कौर ढिल्लों, विवेक रामास्वामी, काश पटेल, जय भट्टाचार्य और श्रीराम कृष्णन प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ेंः प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई की फोटो वायरल, जानें- सांसद के भाई का दावा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन