Exclusive Interview: लोगों के प्यार के कारण मुझे सुपरस्टार जैसा अहसास होता है : जैस्मिन भसीन
मुंबई, बीएनएम न्यूज। छोटे पर्दे का चर्चित चेहरा रहीं अभिनेत्री जैस्मिन भसीन ने रियलिटी शो बिग बास 14 से निकलने के बाद पंजाबी फिल्मों का रुख किया। अब उनकी फिल्म तीसरी पंजाबी फिल्म अरदास : सरबत दे भले दी, 13 सितंबर को प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। यह अरदास फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। हाल ही में अपनी आंख की दुर्घटना के कारण सुर्खियों में रही जैस्मिन पंजाबी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपने लिए अच्छे मौके की तलाश में लगी हैं। जैस्मिन से उनकी फिल्म, काम और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ी बातचीत:
बीते तीन-चार वर्षों में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और उसके दर्शकों में कितना बदलाव देखा?
बिग बास से निकलने के बाद मैंने फिल्म हनीमून से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा था, उसके बाद से अब तक मैंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का बहुत अच्छा विकास देखा है। पंजाबी में यह मेरी तीसरी फिल्म है, चौथी रिलीज के लिए तैयार है। वहां मुझे लोगों का प्यार और उनकी स्वीकृति मिल रही है। उस प्यार के कारण मुझे सुपरस्टार जैसा अहसास होता है। पंजाबी फिल्मों के लिए यह बहुत स्वर्णिम समय है, क्योंकि इससे पहले पंजाबी फिल्मों को साउथ की क्षेत्रीय फिल्मों की तरह बड़े स्तर पर नहीं देखा जाता था। मुझे खुशी है कि मैं सही समय पर सही जगह पर हूं।
बिग बास के बाद आपने पंजाबी फिल्मों का रुख किया, हिंदी सिनेमा में जगह बनाने की कोशिश क्यों नहीं की?
यह कोशिश तो बिल्कुल जारी है। काफी सारी चीजों के बारे में बातें चल रही हैं। हमारा पहला काम बहुत महत्वपूर्ण और खास होता है। आगे उसी से जाने जाते हैं। हिंदी फिल्म के मामले में मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है, क्योंकि हिंदी के दर्शक मुझे पिछले काफी समय से जानते हैं। अगर मैंने कुछ औसत काम कर लिया, तो उससे मेरे प्रशंसक भी निराश होंगे। इस साल के अंत तक मैं हिंदी प्रशंसकों को अच्छी खबर दूंगी।
इस फिल्म के माध्यम से क्या संदेश देने की कोशिश है?
इस फिल्म में छोटी-छोटी कई कहानियां और कई छोटे-छोटे संदेश हैं। हम अपने परिवार में कई छोटी-छोटी चीजें देखते हैं, उन्हें नजरअंदाज करते हैं। कैसे हमारी नई पीढ़ी हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों से दूर होती जा रही है, कैसे लोग छोटी-छोटी बातों से ही किसी बारे में राय बना लेते हैं। यह ऐसे लोगों के सफर की कहानी है, जिन्हें लोगों ने गलत समझा, लेकिन उनका भगवान पर भरोसा होता है। फिर भगवान उन्हें सही राह दिखाता है।
भगवान और अध्यात्म से आप कितना जुड़ाव रखती हैं?
मैं बहुत अध्यात्मिक लड़की हूं। मेरा कहना तो ये है कि मैं आज तक जहां पहुंची हूं और आगे भी जो करूंगी, वो सब भगवान ने करवाया। भगवान मुझे रास्ता दिखाते चले गए और अच्छे लोगों से मिलाते चले गए। मेरे हाथ में मेहनत थी, मैं वो करती गई। धार्मिक और अध्यात्मिक होने में थोड़ा फर्क है। मैं धार्मिक कट्टरपंथ पर विश्वास नहीं रखती हूं, लेकिन अध्यात्म और भगवान पर पूरा भरोसा है।
क्या यह आध्यात्मिक जुड़ाव माता-पिता से मिला है?
हां जी, बिल्कुल। माता-पिता से भी और मेरे अपने सफर से भी। मैं बहुत कम उम्र में अपना घर छोड़कर मुंबई आई थी। यहां मेरी रक्षा करने, मेरा मार्गदर्शन करने के लिए कोई नहीं था, भगवान ही थे। मेरी जिंदगी में ऐसे कई मौके रहे हैं, जहां मुझे भगवान ने ही बचाया। अब हाल ही में मेरी आंखों के साथ हुई दुर्घटना को ही देख लीजिए। ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होते होते मैं बची।
आंखों वाली दुर्घटना के पीछे सही कारण क्या था, उसके बाद क्या जिंदगी में कुछ बदलाव आया?
एक समारोह के लिए तैयार होने के लिए मैंने जैसे ही अपनी आंखों पर लेंस लगाया, दुर्भाग्यवश मेरी आंखों में तेज जलन शुरू हो गई। फिर डाक्टर के पास जाने पर पता चला कि मेरी कार्निया खराब हो गई है। वो मेरी ही गलती थी, मैंने देखा नहीं कि वो लेंस पुराने हैं, या एक्सपायर हो गए हैं। यह एक दुर्घटना थी, जो किसी के साथ भी हो सकती है। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं। हां, उसके बाद से मेरी सोच में यह बदलाव आया कि काम तो ठीक है, लेकिन उसके साथ-साथ अपने आप, अपनी सेहत को भी समय देना जरूरी है।
आपका और अली गोनी (अभिनेता) का रिश्ता तो अब सार्वजनिक है, स्वजनों द्वारा शादी को लेकर सवाल नहीं पूछे जाते?
मेरे स्वजन दुनिया के सबसे अच्छे परिजन हैं, जिन्होंने आज तक मुझ पर किसी भी बात का दबाव नहीं बनाया है, ना ही कोई सवाल किया है। उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है और भरोसा दिखाया है कि वह कहते हैं कि तुम्हें जो करना है, जब करना है, वो करो। हम तुम्हारे साथ खड़े हैं। मेरे परिवार की तरफ से मुझ पर कभी कोई दबाव नहीं रहा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन