हिसार से फेमस महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, 3 बार जा चुकी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी के आरोप

ज्योति मल्होत्रा।

नरेन्‍द्र सहारण, हिसार : Haryana News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार में रहने वाली यूट्यूबर 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने उसका लैपटाप, मोबाइल, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी पीआइओ के संपर्क में थी। ज्योति दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसके अलावा एक बार वह करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये वहां गई।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में चार दिन में यह चौथी गिरफ्तारी है। पानीपत से बुधवार को 24 वर्षीय नोमान इमानी, कैथल से शुक्रवार को 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों और शुक्रवार को ही नूंह से 22 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्योति और अरमान पाकिस्तानी कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थे। यह वही दानिश है, जिसे भारत सरकार ने जासूसी कराने के आरोप में बीते 13 मई को देश छोड़ने का आदेश दिया था। जांच एजेंसियां अब गिरफ्तार चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती हैं।

हिसार के सिविल लाइन थाने में जांच अधिकारी के साथ ज्योति मल्होत्रा।

भारत की सूचनाएं पाकिस्तान को देने का आरोप

हिसार के न्यू अग्रसेन कालोनी निवासी ज्योति को सीआइए टीम ने गुरुवार देर रात उसके घर से हिरासत में लिया था। शुक्रवार को पूछताछ की गई और शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 2023 के बाद से आइएसआइ के अधिकारियों के संपर्क में होने और भारत की सूचनाएं पाकिस्तान को देने का आरोप है। उसने ट्रैवल विद जो के नाम ने यू-ट्यूब चैनल बनाया हुआ है। 2018 में पासपोर्ट बनवाने के बाद वह 2023 में पाकिस्तान का वीजा लगवाने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां पर दानिश से मुलाकात हुई। ज्योति ने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था। दोनों की बातचीत होनी लगी और एक गहरा रिश्ता बन गया। वीजा पर पाकिस्तान गई तो दानिश के कहने पर पाकिस्तानी निवासी अली अहवान से मुलाकात की। अली ने ही उसके रुकने, ठहरने और घूमने की व्यवस्था करवाई। उसकी मुलाकात पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी और इंटेलीजेंस के अधिकारियों से कराई गई। यहीं से उसका संपर्क आइएसआइ के अधिकारियों से गहरा हुआ।

पाकिस्तान के लाहौर में लोकल फूड टेस्ट करती ज्योति। उसने यह तस्वीर 16 मार्च 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की।

पाकिस्तान के लाहौर में लोकल फूड टेस्ट करती ज्योति।

शाकिर और राणा शहबाज से मुलाकात करवाई गई

 

ज्योति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इंटेलीजेंसी और पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों से मिलने के साथ ही उसकी मुलाकात शाकिर और राणा शहबाज से करवाई गई। मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद वह वापस भारत आ गई। मगर उसका संपर्क इनसे नहीं टूटा। मोबाइल फोन पर बातचीत होने के साथ वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उनसे संपर्क में रही। परिवार, दोस्तों व किसी को अन्य शक न हो इस लिए उसने शाकिर का नंबर भी जट रंधावा के नाम से सेव किया। भारतीय नाम होने के कारण कभी फोन आने पर किसी को शक भी नहीं होता था।

वह शाकिर सहित पाकिस्तान के कई अधिकारियों व खुफिया एजेंसी के लोगों को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट के माध्यम सूचनाएं देनी लगी। ज्योति का दानिश से गहरा जुड़ाव था। उसने इसी माह में दिल्ली में उससे मुलाकात की थी। आलम यह था कि वह तीसरी बार पाकिस्तान जाने की तैयारी में थी। वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह वीजा के लिए दिल्ली जा रही थी।

आठ लाख से ज्यादा फालोअर्स

ज्योति मल्होत्रा कई देशों में ट्रैवल कर चुकी थी। वह अपने घर कम बाहर ज्यादा रहती थी। उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर आठ लाख से ज्यादा फालोअर्स हैं। इसमें यू-ट्यूब पर 3.77 लाख, इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख, फेसबुक पर 3.21 लाख फालोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: कैथल में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार: ISI ने हनीट्रैप में फंसाया, पैसा-लड़कियों के लालच में फोटो-जानकारी भेजी

ये तस्वीर पंजाब के अटारी बॉर्डर की है। ज्योति ने इसे 4 मार्च 2025 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया।

पिता ने बताया निर्दोष

 

ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा ने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और पुलिस उसे फंसा रही है। उसका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है, वह केवल घूमने गई थी।

नूंह से गिरफ्तार अरमान कई बार जा चुका है पाकिस्तान

 

नूंह के राजाका गांव से गिरफ्तार 22 वर्षीय अरमान पर आरोप है कि वह दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश को देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देता था। अरमान पाकिस्तान में मोबाइल से भी बात करता था। अरमान के विरुद्ध नगीना थाने में देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित से उसके मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है।

 

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed