रणबीर कपूर के एनिमल किरदार से है फरहान अख्तर को दिक्कत, फिल्म को लेकर कही यह बड़ी बात

फरहान अख्तर ने की फिल्म एनीमल की आलोचना

मुंबई, बीएनएम न्यूज। पिछले साल प्रदर्शित हुई फिल्म एनिमल (Flim Animal) ने टिकट खिड़की पर भले ही धमाकेदार कमाई की हो, लेकिन कभी अपने पात्रों के प्रस्तुतीकरण तो कभी हिंसा के कारण फिल्म अक्सर सुर्खियों में रहती है।

फिल्म से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म को लेकर अब तक सिनेमा जगत के कई कलाकारों के बयान आ चुके हैं। कभी जावेद अख्तर, कभी अनुराग कश्यप कोई न कोई एक्टर इसकी आलोचना करते नजर ही आ जाता है। फिल्म अपनी स्टोरी लाइन से ज्यादा कंट्रोवर्सियल कंटेंट की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुई। अब हाल ही में फे डिसूजा को दिए इंटरव्यू में फरहान ने फिल्म एनिमल को लेकर अपने मत व्यक्त किया है। फिल्म एनिमल को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं उस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। यह कोई ऐसी फिल्म नहीं, जिसे मैं किसी को देखने के लिए सुझाव दूंगा।’ इस दौरान उन्होंने फिल्म में रणबीर कपूर के अभिनय और बैकग्राउंड स्कोर के अच्छे प्रयोग की प्रशंसा भी की।

मैं उसे नहीं प्रोड्यूस करता

फिर जब आगे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से पूछा गया कि अगर उनके पास आती तो क्या वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करना पसंद करते? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं उसे नहीं प्रोड्यूस करता। यह फिल्म मुझसे नहीं जुड़ पाती है। मुझे लगता कि है फिल्म के किरदार (रणविजय सिंह) में समस्याएं हैं। हालांकि, बतौर लेखक या फिल्मकार किसी को यह कहना सही भी नहीं है कि आपको क्या बनाना चाहिए और क्या नहीं। हर किसी का अपना सफर होता है। अंततः तो दर्शक ही निर्णय लेते हैं कि उन्हें क्या देखना है और क्या नहीं। क्योंकि अगर मैं किसी को कहता हूं कि आपको इस तरह की फिल्में नहीं बनानी चाहिए, तो कोई मुझे भी कह सकता है कि आपको भी फलां तरह की फिल्में नहीं बनानी चाहिए।
फरहान जल्द ही अभिनेता रणवीर सिंह के साथ फिल्म डान 3 की शूटिंग शुरू करेंगे।

एनिमल पार्क के नाम से दूसरा पार्ट

फिल्म एनिमल दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी। जल्द ही एनिमल पार्क के नाम से इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है। रणबीर कपूर के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। विवादों का सामना करने के बावजूद फिल्म ने देश-विदेश में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed