Faridabad Crime News: परिवार के छह सदस्यों ने काटी हाथ की नसें, सूदखोरों से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद : Faridabad Crime News: कर्जदारों की धमकी से परेशान फरीदाबाद सेक्टर-37 में रहने वाले एक परिवार के छह सदस्यों ने अपने हाथ की नसें काट ली। इसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि मृतक की पत्नी व पुत्रवधू की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों एशियन अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं। बाकी तीन भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। सूचना मिलते ही देर रात एसीपी मोनिका, एसीपी क्राइम अमन यादव, क्राइम ब्रांच, एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के बेटे अनिरुद्ध की शिकायत पर मुंबई निवासी किशन, अहमदाबाद निवासी स्वामी जी, रोहिणी दिल्ली निवासी सन्नी, दुबई निवासी गैरी उर्फ दीवानसुख, राकी, आकाश व 10 अन्य के खिलाफ अपहरण करने, आत्महत्या के लिए विवश करने और धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सेक्टर-37 के मकान नंबर 406 की घटना
फरीदाबाद सेक्टर-37 के मकान नंबर 406 में अनिरुद्ध गोयल परिवार सहित रहते हैं। परिवार में इनके बुजुर्ग पिता श्याम गोयल थे। माता साधना, पत्नी निधि, 18 वर्षीय बेटा हिमांग और 16 वर्षीय दूसरा बेटा धनंजय है। माता बीमार रहती हैं। श्याम गोयल का पहले दिल्ली चांदनी चौक पर देसी घी का काम था लेकिन अब वह कुछ नहीं करते थे। अनिरुद्ध ने नोएडा में होम स्पेस इंटीरियर नाम से यूनिट लगाई हुई है।
गार्ड का कार में उठा कर ले गए आरोपी
गुरुवार देर रात उनके घर पर कुछ युवक कार से यहां आए थे। लेकिन घर के मैन गेट पर लाक लगा होने और दो कुत्तों की वजह से वह अंदर नहीं जा सके। बाहर मकान की निगरानी के लिए गार्ड गगन दूबे था। आरोपित युवक गार्ड गगन दूबे को जबरन अपनी कार में बिठाकर दिल्ली लाजपत नगर ले गए। रास्ते में उसके साथ मारपीट की और उससे अनिरुद्ध व उसके परिवार के मोबाइल नंबर पूछे। गगन दूबे के पास किसी का नंबर नहीं था। उसने अपने साथी गार्ड को फोन कर नंबर पता किया लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने गगन दूबे को लाजपत नगर में ही सड़क पर उतार दिया। वहां से गगन दूबे जैसे-तैसे यहां आए। तब पता लगा कि परिवार के सदस्यों ने यह कदम उठा लिया है। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नींद की गोलियां भी निगली थी
सबसे अधिक श्याम की नस कटी
इस घटना से परिवार इस कदर डर गया था कि एक साथ आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। सबसे पहले सभी सदस्यों ने नींद की अधिक गोलियां निगल ली। एक के बाद एक अपने हाथ की नसें काटते चले गए। किसी की नस ज्यादा कट गई तो किसी की कम। इसमें सबसे अधिक श्याम की नस कटी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
दुबई-मुंबई-अहमदाबाद से मिल रही थी धमकी
अनिरुद्ध को दुबई, मुंबई व गुजरात से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे। कर्जदारों से परेशान होकर उसने अपने घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। दो शिफ्ट में गार्ड रखे हुए थे जो बिना अनुमति के किसी को अंदर नहीं जाने देते थे। साथ ही घर के मैन गेट पर तीन विदेशी नस्ल के कुत्ते भी पाले हुए थे। इनके डर की वजह से किसी की घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं होती थी।
किचन के चाकू से काटी नसें
रोजाना के तकादों व धमकी की वजह से पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। किचन में से चाकू लेकर ड्राइंग रूम में एक साथ बैठकर हाथों की नस काट ली। रोने और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो सभी को खून से लथ-पथ देखा और पुलिस को सूचना दी।
कहां थी पुलिस, जब हो गया अपहरण
श्याम गोयल का घर सराय ख्वाजा थाने से मुश्किल से 400 मीटर की दूरी पर है। रात को यहां कार सवार युवक आकर गार्ड का अपहरण कर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जब गार्ड यहां वापस आया तो पुलिस को घटना पता लगी। वैसे पुलिस दावा करती है कि रात को गश्त की जाती है। इस घटना ने पुलिस के दावे पोल खोलकर रख दी है। सवाल यह खड़ा हो रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते कम से कम पड़ोसी राज्यों की सीमा पर तो पुलिस को मुस्तैद रहना चाहिए था। बदमाश कार में गार्ड को लेकर शहर में कई नाकों को पार करती हुई बदरपुर बार्डर से गुजरे और यहां किसी ने उनकी कार चैक नहीं की। अब पुलिस की टीमें दिल्ली में आरोपितों की धर पकड़ के लिए दिल्ली छापेमारी कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।
पड़ोसियों को नहीं थी पूरी जानकारी
श्याम गोयल का परिवार रिजर्व रहता था। आस-पास के लोगों से अधिक मिलना नहीं हो पाता था। लेकिन पड़ोस के सभी लोग पूरे परिवार को अच्छा बता रहे हैं। साथ ही पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि इनके घर किसी का आना-जाना नहीं हो पाता था। पहले गार्ड और फिर तीन बड़े कुत्ते रहते थे। इसलिए पड़ोसियों को यह तो पता था कि कुछ हुआ है, लेकिन क्या, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
कर्ज के कारण मिल रही थी धमकी
सराय ख्वाजा के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि कर्ज के कारण मिल रही धमकी की वजह से यह कदम उठाया गया है। घायल अनिरुद्ध के बयान ले लिए हैं। उसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन