Faridabad News: डोली वाले दिन उठी अर्थी, युवती की सड़क हादसे में मौत
नरेन्द्र सहारण, फरीदाबाद : Faridabad News: जिस दिन डोली उठनी थी, उस दिन अर्थी उठी। मोलड़बंद, बदरपुर में रहने वाली 23 वर्षीय अंकिता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। सोमवार को अंकिता की बारात आनी थी, लेकिन भोर में करीब चार बजे इनकी कार सराय ख्वाजा थाने के अंतर्गत बाईपास पर अंधेरे में लापरवाह तरीके से सड़क पर खड़े एक कैंटर से टकरा गई। हादसे में अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार युवती का भाई, चचेरा भाई व सहेली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अंकिता के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। खुशी मना रहे स्वजन इस हादसे के बाद गम में डूब गए हैं। स्वजन सहित पड़ोसियों का रो-रोककर बुरा हाल है।
युवती मुथुट फाइनेंस में करती थी जाब
मूल रूप से बिहार, वैशाली के गांव रामपुर बखरी के रहने वाले चंदन सिंह काफी समय से बी-52/14, मोलड़बंद, बदरपुर दिल्ली में परिवार संग रहते हैं। इनके एक बेटा सुमंकित सिंह व एक बेटी अंकिता थी। अंकिता मुथुट फाइनेंस दिल्ली में जाब करती थी। अंकिता का रिश्ता बी-69, मोलड़बंद बदरपुर दिल्ली के रहने वाले रजनीश के साथ तय हुआ था। रविवार को हल्दी की रस्म थी। रस्म पूरी करने के बाद अंकिता, अपने भाई सुमंकित सिंह, देवली गांव में रहने वाले चचेरे भाई निशांत व सहेली अंशु के साथ फरीदाबाद के विनय नगर, सराय में रहने वाले चाचा सियाराम के घर आ रही थी। यहां एक मंदिर में पूजा करनी थी और साथ में चाची को ले जाना था। सुबह चार बजे पल्ला पुल की ओर जाते समय सीएनजी पंप के सामने इनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर से टकरा गई। इसके बाद कार सड़क पर कई बार घूम गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एयरबैग खुल गए। इस वजह से कार चला रहे निशांत और बगल में बैठे सुमंकित की जान बच गई। जिस साइड से टक्कर लगी थी, वहां अंकिता बैठी थी। उसके पास सहेली अंशु थी। अंशु को भी काफी चोटें आई हैं। उसे दिल्ली ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
खुशी की जगह मचा हाहाकार
बेटी अंकिता की शादी को लेकर इनके पिता चंदन सिंह सहित अन्य स्वजन काफी खुश थे। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। रिश्तेदार घर में आए हुए थे। बरात के स्वागत के लिए पास में महाराजा अग्रसेन बरात घर बुक किया गया था। वह भी सजकर तैयार था। सोमवार सुबह जब हादसे की सूचना स्वजन को मिली तो घर में हा-हाकार मच गया। इसकी सूचना अंकिता के होने वाले पति रजनीश व उसके परिवार को दी गई। वह भी बरात लाने की पूरी तैयारी कर चुके थे। दोनों परिवार घटना से स्तब्ध रह गए। आस-पास जिसने भी सुना वह भी आंखें नम होने से रोक नहीं सका। क्योंकि रविवार को हल्दी की रस्म में पूरा परिवार व आसपास के लोगों ने भाग लिया था। मेहंदी लगे हाथ देखकर पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर व स्टाफ भी गमगीन नजर आए। अंकिता के चाचा ने बताया कि अंकिता काफी हंसमुख थी। सभी उससे बेहद प्यार करते थे। इकलौती होने की वजह से सभी की लाडली थी।
Tag-Faridabad News, Haryana News, Marriage Day, Road Accident, Ankita
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन