हरियाणा के किसानों को अब दिन के समय में मिलेगी ट्यूबवेलों पर बिजली, ऊर्जा विभाग ने तय किया बिजली का शेड्यूल

नरेन्द्र सहारण, कैथल:  Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसान भाईयों को बड़ी राहत देते हुए ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में बदलाव किया है।

उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने कुल 19 सर्कलों के दो ग्रुप बनाए हैं। इनमें से 7 सर्कल नामतः करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद में बिजली प्रातःकाल 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिलेगी। शेष सभी सर्कलों में प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 6 बजे बिजली मिलेगी। इस निर्णय से किसानों की कठिनाई कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों को सिंचित कर सकेंगे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजली आपूर्ति का यह शेड्यूल, जो आज शुरू किया गया है, 31 जनवरी तक जारी रहेगा। 31 जनवरी के बाद इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यकता हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि बारत न्यू मीडिया किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठा रहा है। 29 दिसंबर को 2023 को ‘हरियाणा में बिजली कटौती से किसान हो रहे परेशान, कैथल में गेंहूं की फसल हो रही बर्बाद, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन’  हेडिंग से खबर पब्लिश करने के बाद सरकार एक्शन आई। हमारी खबर को संज्ञान में लेते हुए हरियाणा सरकार का उर्जा विभाग त्वरित एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ेंः बजट में महिलाओं के लिए बड़ा एलान कर सकती है मोदी सरकार, किसान सम्मान निधि होगी दोगुनी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed