Kaithal News: इंद्र देवता को खुश करने के लिए किसानों ने किया भंडारे का आयोजन

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: गत वर्ष खरक पांडव के किसानों के लिए एक विशेष वर्ष रहा, जब धान की फसल अच्छी उगाई गई और बरसात ने उन्हें पूरी तरह से भरपूर सपोर्ट किया। धरती माता के लिए किसान मानसून के जुलाई महीने में उत्सव मना रहे थे। अब फिर एक बार मेघराज के आगमन से पहले ही उन्होंने खरक पांडवा से कैलरम मार्ग पर जम्मू कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पुल के नीचे भंडारे में हवन का आयोजन किया गया है। यह परंपरागत अनुष्ठान न केवल उनके धान के क्षेत्र में खुशहाली लाया, बल्कि उन्हें वृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति का विश्वास दिलाया।
किसानों का कहना है कि प्रतिवर्ष की तरह इस गतवर्ष भी भंडारे का आयोजन करवाया गया है इससे फसलों में वृद्धि हो किसानों में सुख शांति की स्थापना हो अच्छी बरसात हो ताकि किसान धन धन्य से संपन्न हो सके। किसानों का मानना है कि खेती का कार्य शुरू करने से पहले हवन कर व भंडारा लगाकर धान की फसलों की रोपाई शुरू की जाती है इससे फसलों में बीमारियां वह मौसम संबंधी आपदाओं से किसानो बचाव रहे। भंडारे जैसे अनुष्ठान करने से सब के पेट में अन्नदाता द्वारा उगाया गया अन पहुंचना एक मुख्य उद्देश्य है। कुदरत सबसे बड़ा दान अन्न दान को समझती है इस मौके पर खरक पांडवा के किसान, रामकिसन, सतबीर फौजी, जरनैल सिंह, सुखबीर सहारण, राकेश, बीरेंद्र, बलकार, संदीप, सत्तड ,सोनू,राजेन्द्र एस,डी.ओ व सभी किसानो ने सहयोग किया ।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन