IND W vs BAN W : रेणुका- राधा के बाद स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश को रौंदा, नौवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचीं भारतीय बेटियां

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : IND W vs BAN W : नौवां एशिया कप टूर्नामेंट में और लगातार नौवीं बार भारतीय महिला टीम ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाकर इतिहास रचा। आठ बार की चैंपियन भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद डाला। पहले रेणुका सिंह (3/10) और राधा यादव (3/14) की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम केवल 80 रन ही बना सकी। इसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना (55) के अर्धशतक से भारत ने केवल 11 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए शान से फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही भारत ने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। रविवार को होने वाले फाइनल में अब भारतीय टीम का सामना श्रीलंका या पाकिस्तान के बीच होने वाली टीम की विजेता से होगा।
गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रेणुका ने पहले ओवर में ही छक्का खाने के बाद दिलारा अख्तर (06) को आउट किया और अगले दो ओवर में इश्मा तंजीम और मुर्शिदा को आउट कर बांग्लादेश के शीर्षक्रम को झकझोर दिया। रेणुका ने जो दबाव बनाया, उसका लाभ राधा यादव ने उठाया। भारतीय स्पिनर की सटीक लाइन लेंथ का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। रेणुका ने शीर्षक्रम को ध्वस्त किया तो राधा ने बांग्लादेश के मध्यक्रम को झकझोरा। बांग्लादेश की ओर से केवल कप्तान निगार सुल्ताना ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सकीं और सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
मंधाना और शेफाली की जोरदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शेफाली ने मैदान के चारों ओर मन मुताबिक शाट लगाये। टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाकर अपने इरादे जता दिए थे। शेफाली को 21 रन के स्कोर पर राबिया खान ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया तो वहीं जहांआरा आलम की गेंद पर मंधाना के 35 रन के स्कोर पर कैच आउट होने के बाद गेंद नो बाल करार दी गई। इस वामहस्त बल्लेबाज ने कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाये जिसमें मारुफा अख्तर की गेंद पर खेला गया शॉट दिलकश था। उन्होंने जहांआरा की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का भी जड़ा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन