आधी रात दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में फैली आग, 7 बच्चों की मौत, दिल्ली सरकार कराएगी जांच

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बेबी केयर हॉस्पिटल में देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में सात मासूमों की जान चली गई। 5 नवजात बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां पहुंच गईं। फायर कर्मियों ने अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया।

इन बच्चों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा आईसीयू में था, जिसने आज सुबह दम तोड़ दिया। आखिर आधी रात विवेक विहार के उस अस्पताल में क्या हुआ, जिसमें सात बच्चों की जान चली गई।

अस्पताल के मालिक के खिलाफ ऐक्शन

इसी बीच मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। रेस्क्यू किए गए इन शिशुओं में से 6 को मृत घोषित कर दिया गया। सभी 7 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल के मालिक नवीन किची के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद फैली आग

जानकारी के अनुसार, आद ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी। आग की चपेट में दो इमारत आई। सूचना पाकर मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची। फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और एक एक कर बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कई ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हुए थे। इनमें से ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैल गई। कहा जा रहा है कि बेबी केयर सिलेंडर में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर अवैध रूप से रखे गए थे।

स्थानीय लोगों ने सीढ़ी लगाकर बच्चों को निकाला

फायर विभाग की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंच गए। पुलिस और फायर विभाग की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करने में मदद की। लोगों ने हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर की खिड़की पर एक सीढ़ी लगाकर बच्चों को बचाना शुरू किया। लोग एक-एक कर बच्चों को हॉस्पिटल से बाहर ले कर आए।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः  गुजरात में गेम जोन हादसे में 27 लोग जिंदा जले, 12 बच्चे भी शामिल

यह भी पढ़ेंः देश की कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं इंडी गठबंधन के दल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed