Cease Fire violation: जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, बीएसएफ जवान की मौत

जम्मू, एजेंसीः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई। BSF अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने नयनपुर पोस्ट पर गोलीबारी हुई, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जवान का नाम लाल फर्न किमा बताया जा रहा है।

ये तीन हफ्ते में तीसरी बार है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। सबसे पहले 17 अक्टूब

र को पाक रेंजर्स की तरफ से फायरिंग की गई थी। इसमें दो बीएसएफ जवान घायल हुए थे। वहीं, दूसरी बार 26 अक्टूबर को जम्मू के अरनिया और सुचेतगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गई।

वहीं, शोपियां के कथोहलान इलाके में बुधवार देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के एक आतंकी को मार गिराया गया। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पाक की ओर से गोलाबारी का दायरा बढ़ता जा रहा है।  सांबा सेक्टर में सभी पोस्टों पर बीएसएफ जवान मुस्तैद हो गए हैं। वहीं यह भी आशंका है कि गोलबारी की आड़ में पाक सैनिकों ने कहीं आतंकियों की घुसपैठ तो नहीं करवाई है। पुलिस को भी सतर्क कर दिया है।
देर रात साढ़े 12 बजे अचानक बीएसएफ की नारायणपुर पोस्ट पर निशाना साधते हुए पाक रेंजर्स ने भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पहले पाक की ओर से हल्की गोलीबारी की गई। बाद में सीमा से सटे कई गांवों में मोर्टार से शेलिंग होने लगी। इस दौरान बीएसएफ का हेडकांस्टेबल लाल फिरन कीमा घायल हो गया। उसे तुरंत जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अरनिया सेक्टर में पाक गोलाबारी के बाद सभी जगहों पर बीएसएफ पहले से ही अलर्ट पर थी। बीएसएफ ने भी करारा जवाब दिया। गोलाबारी के बीच लोगों ने घरों से निकल कर बंकरों की शरण ली।  बता दें कि 26 अक्टूबर को पाक रेंजर्स ने अरनिया और आरएसपुरा में भारी गोलाबारी की थी।

You may have missed