Israel Hamas War Update: गाजा सिटी में भीषण लड़ाई, इजरायल का सुरंगों को नष्ट करने का दावा
यरुशलम, एजेंसी : संयुक्त राष्ट्र के साथ ही जी 7 देशों ने गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति और वितरण के लिए हमलों को कुछ समय के लिए रोके जाने की आवश्यकता जताई है। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया है कि इजरायली सेना के हमले तीन दिनों के लिए रुक सकते हैं। इस दौरान मानवीय सहायता के वितरण के साथ ही बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। माना जा रहा है कि हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य संगठनों के पास सात अक्टूबर को इजरायल से अगवा किए 240 लोग बंधक हैं। इस बीच बीती रात और बुधवार को गाजा सिटी में इजरायली कार्रवाई में बड़ी संख्या में हमास लड़ाकों को मारने और कई सुरंगों को नष्ट करने का दावा किया गया है। इन सुरंगों के मुहाने स्कूलों, अस्पतालों और आमजनों के घरों में मिले हैं।
जी 7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी
जापान की राजधानी टोक्यो में विश्व के सर्वाधिक संपन्न देशों के संगठन जी 7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन उसे अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक आमजनों के हितों और उनकी सुरक्षा का ध्यान भी रखना है। इसलिए मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए गाजा पट्टी में कुछ समय के लिए हमलों को रोका जाना चाहिए। जबकि गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर गाजा सिटी में इस समय भीषण लड़ाई चल रही है, वहां पर इजरायली सेना मंगलवार को प्रवेश कर चुकी है। इजरायली सेना की मदद के लिए उसके लड़ाकू विमान शहर में बमबारी भी कर रहे हैं। गाजा सिटी के हजारों लोगों ने मंगलवार को भी शहर छोड़कर दक्षिणी गाजा का रुख किया था लेकिन अभी भी दो लाख से ज्यादा लोग शहर में बचे हैं। कई हजार लोग अल-शिफा अस्पताल में शरण लिए हुए हैं।
हमास लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच भीषण लड़ाई जारी
फलस्तीनी मीडिया के अनुसार अल-शती शरणार्थी शिविर के नजदीक हमास लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। हमास ने गाजा सिटी की लड़ाई में एक इजरायली टैंक को बर्बाद करने का दावा किया है। कहा कि एक महीने के हमलों में गाजा में आमजनों को मारने और बुनियादी सुविधाओं को नष्ट करने के अतिरिक्त इजरायली सेना ने क्या किया, यह वह बताए।
हमास के लड़ाके आमजनों के बीच से हमले कर रहे
इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया है कि पूरे गाजा में फैली हमास की सुरंगों को तलाश कर उन्हें विस्फोटकों से नष्ट करने के कार्य में सेना की इंजीनियरिंग विंग लगी हुई है। इजरायली सेना के अनुसार हमास के लड़ाके आमजनों के बीच से हमले कर रहे हैं। इजरायली सेना के ताजा हमलों में हमास के लिए हथियार बनाने वाले और उनकी आपूर्ति करने वाले लोग मारे गए हैं। गाजा में छिड़ी जमीनी लड़ाई में अभी तक इजरायली सेना के 33 जवान मारे गए हैं जबकि दस हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं जिनमें 40 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे हैं।
खाना और पानी की किल्लत
गाजा के तमाम इलाके खाना, पानी और दवाओं की किल्लत से जूझ रहे हैं। बुधवार को इजरायली हवाई हमले में दो लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। वहां पहुंची मीडिया की टीम को पता चला कि वहां पर कई दिनों से खाना-पानी नहीं है, राहत सामग्री के इंतजार करते हुए वहां के लोग जैसे-तैसे एक-एक दिन काट रहे हैं। नजदीक स्थित मकसेड अस्पताल में सुपरवाइजर ओसामा कदूमी बताते हैं कि बीते दिनों में दवाओं की कमी से कई लोग मर चुके हैं, बाकी मरीजों की हालत भी खराब है।