Jaunpur News: जौनपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, 11वीं के छात्र को मारी गोली, स्कूल के गेट पर वारदात

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के श्री गणेशराय इंटर कॉलेज के गेट पर 11वीं के छात्र को गोली मारी गई है। छात्र के गले मे दाहिनी तरफ गोली लगी है। स्थिति गंभीर होने के उसे कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है।
11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा देकर छात्र आदर्श कुमार सिंह बाहर निकला था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।प्रथमदृष्टया आशनाई का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना चंदवक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
इस दिनदहाड़े की गई फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथी छात्रों ने बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया। वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से लिया सबक, महाकुंभ में हुए कई बड़े बदलाव, पढ़ें हर एक बात
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन