Mukhtar Ansari: मुख्तार का शव ले जाने का रूट प्लान तैयार, 400 किमी का सफर…26 गाड़ियों का काफिला, ये है अपडेट

लखनऊ, बीएनएम न्यूज: Mukhtar Ansari Death News: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। थोड़ी देर में परिवार के सामने उनका पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद मुख्तार का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपा जाएगा। मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर और मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। पुलिस ने सभी जिलों में पहरा बढ़ा दिया है। दरअसल बांदा जेल में अचानक मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज इलाज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रशासन रात 11 बजे से ही शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गया था। हालांकि देर रात पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शुक्रवार सुबह नौ बजे से पोस्टमार्टम शुरू हो गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, पहले पांच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जानी थी। लेकिन अब यह तय हुआ कि दो डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही, बिसरा  भी सुरक्षित रखा जाएगा। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी।

काफिले के बीच में चलेंगी परिजनों की गाड़ियां

इसके बाद कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही और भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार किया गया है। एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे। साथ ही, परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी। आज ही मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

घर से चार सौ मीटर दूर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्दे खाक

मुख्तार अंसारी का पार्थिव शव शनिवार की दोपहर में आने की संभावना है। परिजनों के मुताबिक उनके शव को गाजीपुर के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यह कब्रिस्तान उनके घर से करीब चार सौ मीटर दूर है। इसी कब्रिस्तान में उनके पार्थिव शव को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

रात में बांदा पहुंचा बेटा उमर अंसारी, कहा-जाएंगे कोर्ट

मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। दूसरा बेटा उमर अंसारी गुरुवार रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि पिता को जेल में धीमा जहर देकर मारा गया। कहा कि मेडिकल कालेज के आइसीयू से निकालकर दबाव के चलते सीधा जेल की तन्हाई बैरक में ले जाया गया। जबकि आइसीयू से निकालने के बाद पहले वार्ड में भर्ती करना चाहिए वहां के बाद डिस्चार्ज किया जाता, लेकिन उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया। वहां सही उपचार नहीं मिला और यह हाल हो गए। इस सबके लिए हम न्यायालय जाएंगे। दबाव के चलते सही से उपचार नहीं किया गया। उमर ने बताया कि प्रशासन की ओर से शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि पांच डाक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। मंगलवार को मुख्तार के मेडिकल कालेज में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद बहू निखत बानो और भाई अफजाल अंसारी पहुंचे थे।

तीन सदस्यों की जांच टीम गठित

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में डीएम की ओर से तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। साथ ही, मुख्तार की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच प्रक्रिया में जेल प्रशासन, मेडिकल कॉलेज आदि सभी को शामिल किया जाएगा।

You may have missed