आर्यन एकेडेमी स्कूल ने तिरंगा यात्रा निकाल मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

Aryan School 3

साहिबाबाद, BNM News । हिंडन पार की श्याम पार्क कॉलोनी स्थित आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को स्कूल के मुख्य गेट पर ध्वजारोहण करने के बाद कॉलोनी में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया। ध्वजारोहण प्रिंसिपल सिमरन व प्रबंधक ईशान गौड़ ने किया। इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के बच्चे ने हाथों में तिरंगा झंडा लिए ‘वन्देमातरम’, ‘जय हिन्द’ और ‘भारत माता की जय’ के साथ-साथ देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए बलिदान हुए देशभक्ति के दीवानों व अमर शहीदों के नामों के भी नारे लगाए।

स्कूल मे छात्रों ने देशभक्ति भरे गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए

 

शमशीर ने तिरंगा रैली का नेतृत्व में जब यह तिरंगा यात्रा कॉलोनी की गलियों से निकली तो अपने घरों की बालकनी से यहां के लोगों ने भी देशभक्ति के नारे लगा वातावरण को और भी अधिक गरिमामयी बनाकर रैली का उत्साह बढ़ाने में मदद की। इसके बाद स्कूल प्रांगण में देशभक्ति भरे गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर उपस्थित अतिथि गण को भी गीतों की थाप पर तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।

गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला

 

कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं में से श्वेता व आयुष ने गणतंत्र दिवस के इतिहास और महत्व पर अपने भाषण से प्रकाश डाला। वहीं कु. कुमकुम, नव्या, खुशी ने देशभक्ति के गीत सुनाए और परीशा व सिद्धि ने देशभक्ति के गानों पर नृत्य पेश किए। कार्यक्रम की संयोजक खुशबू शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में आर्यन एकेडेमी स्कूल के प्रबंध निदेशक संजीव गौड़ ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यूं मनाया जाता है? इसके कारण और महत्व की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने श्याम पार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिपाल सिंह के अलावा राजेश कुमार सिंह, जीतेंद्र सिंघल, जीतेंद्र चौहान, गुरदीप सिंह सलूजा, नेहा कौशिक, नह कुमारी, काजोल, सुषमा यादव मीनाक्षी, ममता त्यागी, संजना, हरे रामसिंह, परी कौशिक इत्यादि को शुभकामना देते हुए आभार प्रकट किया।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed