Ghaziabad News: महिला से इंटीरियर डिजाइनर का बात करना जीजा को गुजरा नागवार, कर दिए पांच टुकड़े; फिर नहर में फेंका

यह इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार हैं, जिनकी हत्या की गई।

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज : Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से 16 अगस्त को अगवा हुए इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार हत्याकांड का नंदग्राम पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तरुण जिस महिला से बात करता था उसने अपने जीजा से यह बात बता दी। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 16 अगस्त को हत्या कर शव बुलंदशहर के बीबी नगर तथा उसके आसपास नहर में काटकर फेंक दिया। आरोपितों ने फावड़ा और दरांती से तरुण के शरीर को पांच हिस्सों में काटा और कार से 60 किमी दूर ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर सीमेंट के खाली बैग में भरकर नहर में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी इन टुकड़ों को कार से 60 किमी दूर ले गए। वहां गंगनहर में फेंक दिए। दाहिना पैर 75 किमी दूर मिला, जो बुलंदशहर के औरंगाबाद में रामगढ़ झाल में फंसा था।

दो युवकों की फुटेज से खुलासा

डीसीपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को 32 वर्षीय तरुण पंवार के आफिस से दो युवकों की फुटेज मिली। फुटेज और तरुण की सीडीआर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने बुलंदशहर के बीबी नगर थानाक्षेत्र के खरकाली निवासी पवन, राजनगर एक्सटेंशन की औरा कायमोरा सोसायटी निवासी महिला अंजलि और पवन के गांव के ही रहने वाले वंश को गिरफ्तार किया है।

अंजलि पति से अलग रहती है। उसका अपने बहनोई लोनी के इंदिरापुरी निवासी अक्षय और सोसायटी के मेंटेनेंस इंचार्ज पवन से संबंध हैं। अंजली की सबसे ज्यादा नजदीकियां अपने जीजा अक्षय से थीं। अक्षय नहीं चाहता था कि वह तरुण पंवार से बात करे। इसके लिए उसने तरुण को कई बार समझाया। लेकिन वह मान नहीं रहा था। अंजलि औरा सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग में हेल्प डेस्क पर मैनेजर है। तरुण अंजलि से बात करने और दोस्ती करने का प्रयास कर रहा था। अक्षय ने पवन के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। पवन बाडी बिल्डर है और अन्य आरोपी उसके साथी हैं।

पुलिस हिरासत में इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या के आरोपी महिला अंजली, पवन और वंश।

पुलिस हिरासत में इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या के आरोपी महिला अंजली, पवन और वंश।

दीपांशु ने फोन कर तरुण को बुलाया था

घटना वाले दिन 16 अगस्त को पवन के मित्र बीबी नगर थानाक्षेत्र के चित्तसोना गांव निवासी दीपांशु ने इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए साइट दिखाने को तरुण पंवार को फोन कर मोरटा में किराये के कमरे में बुलाया था। वहां पहले से ही पवन, वंश, दीपांशु, जीते, अंकुर और अंकित मौजूद थे। तरुण के कमरे में घुसते ही आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर गला दबा दिया, जिससे तरुण बेसुध हो गया। दीपांशु ने तरुण के सिर में डंडा मारा जिससे तरुण का सिर फट गया। वंश और दीपांशु ने तरुण की किया सोनेट कार को नेहरू नगर में यशोदा अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया। रात 12 बजे पवन और दीपांशु ने तरुण के शव को बाइक पर रखकर 100 मीटर दूर ले गए जहां खड़ी वैगनआर कार में डालकर आगे ले गए।

बुलंदशहर में शव के टुकड़े कर नहर में फेंका शव

 

आरोपी तरुण के शव को बुलंदशहर के बीबी नगर में शेहरा वाली नहर तक पहुंचे। आरोपितों ने फावड़े और दरांती से तरुण की गर्दन, दोनों बाजू और घुटने से नीचे दोनों पैर काटकर अलग कर दिए। कपड़े काटकर नहर में फेंक दिए। शरीर के टुकड़ों को सीमेंट के खाली बैगों में भरकर गांव बरखंडे के पास गंग नहर में फेंका। वंश और दीपांशु ने तरुण का धड़ और एक पांव रामगढ़ झाल के पास गंग नहर में फेंका।

16 अगस्त को लापता हुए थे तरुण पंवार

राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले तरुण पंवार 16 अगस्त को लापता हो गए थे। वह किसी का कॉल आने पर घर से निकले, फिर नहीं लौटे। तरुण के पिता रविंद्र सिंह ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मामला सिर्फ मिसिंग का नहीं, अपहरण का है।

बाबूगढ़-बीबीनगर नहर में फेंके टुकड़े

पुलिस ने तरुण के 3 करीबियों को कस्टडी में लिया। उनसे पूछताछ की। तीनों ने तरुण की हत्या करने की बात कबूली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद में ही तरुण की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

दाहिना पैर ही बरामद हुआ

हत्या कर शव फेंकने की जानकारी मिलने के बाद नंदग्राम थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार तीन दिन से नहर में शव की तलाश कर रही है। अभी तक मृतक का दाहिना पैर ही बरामद हो पाया है। अन्य हिस्सों की तलाश में एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद ली जा रही है। बुलंदशहर में उसका पोस्टमार्टम किया गया है। डीएनए सैंपल जांच के लिए लिया गया है। पुलिस हत्याकांड में शामिल दीपांशु, अक्षय, जीते, अंकुर, मनोज और अंकित की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपितों से फावड़ा, दरांती, दो गद्दे, आरोपतों की वैगनआर कार बरामद की है।

 

यह भी पढ़ेंः UP Police: दूसरे दिन 68.2 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 72 संदिग्ध भी पकड़े; देखें पूरा विवरण

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed