Ghazipur Encounter: यूपी में एक और एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी बदमाश जाहिद ढेर; RPF सिपाहियों की हत्या कर हुआ था फरार
गाजीपुर, बीएनएम न्यूजः गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बदमाश की पहचान एक लाख के इनामी बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंका था दो सिपाहियों को
आरोपी बिहार में करता था शराब तस्करी
कई पुलिस केस थे दर्ज
जाहिद 20 अगस्त को हुए आरपीएफ सिपाहियों जावेद और प्रमोद की हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस उसकी तलाश में थी। इस मामले में एसपी ईरज राजा ने मीडिया को इस एनकाउंटर से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया STF की नोएडा यूनिट, जीआरपी दिलदारनगर और गाजीपुर पुलिस की टीम ने जॉइंट (संयुक्त रूप से) कार्रवाई की है।
पुलिस को देखते हुए शुरू की फायरिंग
जॉइंट पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ गोपालपुर थाना दिलदारनगर क्षेत्र में हुई। बदमाश जाहिद ने खुद को पुलिस से घिरता देखकर टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब हुआ। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो कांस्टेबल की हत्या कर थे फरार
मुठभेड़ मे मारा गया बदमाश बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ का रहने वाला था। मुठभेड़ में पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल हुए, जिनका स्थानीय सीएचसी मे इलाज चल रहा है। बता दें कि 20 अगस्त को 2 शव गहमर थाना क्षेत्र में बकैनिया गांव के पास झाड़ियों में पड़े मिले थे। गाजीपुर के देवैथा गांव निवासी जावेद खान और बिहार के प्रमोद कुमार के रूप में हुई थी। दोनों आरपीएफ में कार्यरत थे। एक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, जबकि दूसरा जवान अर्धनग्न था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन