UP News: चचेरी बहन के हल्दी समारोह में डांस करते समय युवती की हार्ट अटैक से मौत, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

मेरठ, बीएनएम न्यूज : UP News: गर्मी के दिनों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी एक घटना मेरठ में हुई। चचेरी बहन के हल्दी कार्यक्रम में डांस कर रही युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि रिमशा अन्य युवतियों के साथ एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। डांस करते हुए अचानक वह अपना माथा पकड़ती है और गिर जाती है। इसके बाद वहां चीख पुकार मच जाती है।

अन्य लड़कियों के साथ फिल्मी गाने पर डांस कर रही थी रिमशा

आफताब की बेटी मुस्कान की शनिवार सुबह बारात आनी थी। घर में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। शुक्रवार रात में मुस्कान की हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान 19 वर्षीय चचेरी बहन रिमशा अन्य लड़कियों के साथ फिल्मी गाने पर डांस कर रही थी। अचानक रिमशा गिर गई। साथ में डांस कर रहीं युवतियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठी। वहां चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग रिमशा को डाक्टर के पास ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने कानूनी कार्रवाई से इन्कार करते हुए युवती के शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

वाल्व में हो सकती है सिकुड़न

इस बारे में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि नृत्य या व्यायाम करते समय अचानक हृदय गति रुकने से मृत्यु हो सकती है। इस मामले में हो सकता है कि युवती को जन्म से हृदय की संरचना में कोई कमी रही हो। वाल्व में सिकुड़न हो सकती है। हृदय की मोटाई ज्यादा होने की बीमारी हाइपरट्रोफिक कार्डियोमायोपेथी हो सकती है। ऐसे व्यक्तियों की शारीरिक कसरत के समय अचानक दिल की धड़कन खराब होने से मृत्यु हो सकती है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को हृदय की जांच समय-समय पर कराते रहना चाहिए।

 

Tag- UP News, Meerut News, Haldi ceremony in Meerut, Girl dies of heart attack, heart attack Death

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन