अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी, राम मंदिर के दर्शन के लिए रेलवे चलाएगा 1,000 से ज्यादा ट्रेनें

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज।Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में राम मंदिर बनने का इंतजार सभी देशवासियों को है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर (Ram Mandir) भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगभग तैयार हो गया है। पूरे देश में लोग फिलहाल उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब रामलला यहां विराजेंगे। 22 जनवरी, 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने करीब छह हजार लोगों को निमंत्रण दिया है। उम्‍मीद है कि राम मंदिर का निर्माण साल 2025 तक पूरा हो जाएगा।

उमड़ेगा भीड़ का सैलाब

वहीं, भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी खास तैयारी कर रहा है। मंदिर में दर्शन के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में ऐन वक्‍त पर टिकट न मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। यही कारण है कि राम मंदिर उद्घाटन के पहले 100 दिनों के दौरान राम भक्तों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या के लिए 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाला है।

अयोध्या से देश के प्रमुख शहरों को जोड़ा जाएगा

भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानी 23 जनवरी, 2024 से मंदिर आम जनता के लिए सुलभ हो जाएगा। इन ट्रेनों के माध्यम से अयोध्या को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, जम्मू, लखनऊ और नागपुर समेत कई प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा, जिससे भक्तों के लिए सफर आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या शहर की कायापलट हो रही ह। अयोध्‍या को हवाई और सड़क मार्ग से जोड़ने की भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

बढ़ाई जा सकती है ट्रेनों की संख्या

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मांग बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों की अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अयोध्या स्टेशन में बदलाव कर उसे काफी बड़ा और सुंदर बनाया जा रहा है। नए स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों को संभालने की क्षमता होगी। यह निर्माण 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। रेलवे अभी राज्यों की मदद से ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल पर काम कर रहा है।

अयोध्या रेलवे स्टेशन को भी बनाया जा रहा है भव्य

अयोध्या में तैयार होने वाले रेलवे स्टेशन पर 6 प्‍लेटफॉर्म होंगे। साथ ही एंट्री गेट पर भगवान श्रीराम की मूर्ति लगाई जाएगी। रेलवे स्‍टेशन में दो लिफ्ट, 14 एक्सीलेटर, डॉरमेट्री और क्‍लॉक रूम भी बनाए जाएंगे। यहां सीनेट लाउंज बनाने की भी योजना है। स्‍टेशन पर ही आपको पूजा पाठ की दुकानें भी मिल जाएंगी। आप यहीं से पूजा सामग्री लेकर सीधे मंदिर के लिए सीधे जा सकते हैं।

24 घंटे भोजन सर्विस देने की तैयारी

अयोध्या जाने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) 24 घंटे भोजन सर्विस देने की तैयारी पर काम कर रहा है। इसके लिए आईआरसीटीसी कई खाने की आपूर्ति देने वाले से बात कर रहा है।

अयोध्‍या में कहां घूमने जाएं

अगर आप अयोध्या आने की सोच रहे हैं, तो श्री राम मंदिर के अलावा यहां सीता की रसोई, कनक भवन, तुलसी स्‍मारक, राम कथा पार्क, राजा मंदिर, मोती महल, बहू बेगम का मकबरा, गुलाब बढ़ी, हनुमान गढ़ी जैसी कई जगहें देखने लायक है।
.