IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को बनाया कप्तान, हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में एंट्री
नई दिल्ली, एजेंसी: IPL 2024 Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट भी जारी कर दी है. इस सिलसिले में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है. पांड्या के जाते ही गुजरात ने टीम के लिए नया कप्तान चुन लिया है. गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया है. गुजरात टाइटंस ने इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी है.
दरअसल हार्दिक पांड्या को मुंबई ने ट्रेड किया है. पांड्या को 2022 में गुजरात का कप्तान बनाया गया था. टीम पांड्या की कप्तानी में चैंपियन भी बनी. गुजरात ने आईपीएल 2024 के लिए भी पांड्या को रिटेन किया. लेकिन मुंबई ने उन्हें ट्रेड कर लिया. मुंबई ने गुजरात टाइटंस के साथ डील की है. यह डील कैश में हुई है. लिहाजा मुंबई को पांड्या के बदले गुजरात को रुपए देने होंगे.
पांड्या के जाते ही टीम ने शुभमन को कप्तान बना दिया है. शुभमन का अब तक का करियर शानदार रहा है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल में भी जलवा बिखेरा है. शुभमन ने अभी तक 91 मैच खेले हैं. इस दौरान 2790 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में 3 शतक भी लगा चुके हैं. इसके साथ-साथ 18 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 129 रन है.
शुभमन गिल बने नए कप्तान
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन ट्रेड होकर चले गए हैंमुंबई जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने सुमन गिल पर भरोसा जताया है शुभमन गिल अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे हार्दिक पांड्या को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का माहौल गर्म था लेकिन सोमवार 27 नवंबर कोगुजरात टाइटल्स की टीम ने कंफर्म कर दिया की हार्दिक पांड्या उनकी टीम का हिस्सा नहीं है।
गुजरात को खलेगी पंड्या की कमी
गुजरात टाइटंस की टीम को अपने इस मैच विनर खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी। हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए अहम योगदान देते रहे हैं। बतौर कप्तान भी उनका रिकार्ड शानदार रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही तो दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया था। गुजरात टाइटंस की टीम हार्दिक पंड्या की जगह अब एक नए ऑलराउंडर की तलाश में होगी।
मुंबई की ताकत दोगुनी
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पंड्या के आने से टीम की ताकत बढ़ गई है। हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाएंगे। पंड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस से ही की थी। वह एक बार फिर मुंबई इंडियंस में लौट चुके हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पंड्या के लिए मोटा पैसा खर्च किया है। हार्दिक पंड्या के मुंबई में आ जाने से टीम का बैलेंस काफी बेहतर दिखाई पड़ता है।