Gurgaon Lok Sabha Seat: राव इंद्रजीत सिंह का दावा, गुरुग्राम में बनवाएंगे हरियाणा का अलग हाईकोर्ट

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम : Gurgaon Lok Sabha Seat: गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने वकीलों के साथ संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा के अलग हाईकोर्ट की प्रक्रिया विचाराधीन है। उनका प्रयास है कि हरियाणा का अलग हाईकोर्ट चंडीगढ़ की बजाय मिलेनियम सिटी के रूप में पहचान बना चुके गुरुग्राम में बने। वह गुरुग्राम में हाईकोर्ट बनवाने की पैरवी कर रहे हैं।

गुरुग्राम बार प्रदेश की सबसे बड़ी बार

गुरुवार को राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम की जिला अदालत में वकीलों के बीच पहुंचे थे। यहां बार रूम में वकीलों से संवाद करते हुए कहा कि गुरुग्राम बार प्रदेश की सबसे बड़ी बार है। यहां पीछे जितनी भी समस्याएं उनके संज्ञान में आईं, उनका तत्परता से हल कराने का प्रयास किया गया है। वकीलों की पार्किंग की समस्या हल हो गई है।

तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी

राव ने कहा कि वह खुद भी वकील हैं। वकीलों की पीड़ा और परेशानियों को अच्छे से समझते हैं। आज देश जिस मुकाम पर है, उसे और मजबूती प्रदान करने के लिए तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। पिछले दस सालों में देश काफी तेज गति से तरक्की की राह पर आगे बढ़ा है। गुरुग्राम की ही बात करें तो इस इलाके ने विकास की ऊंची छलांग लगाई है। इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल के को-चेयरमैन प्रवेश यादव, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत यादव, सचिव सत्यनारायण यादव, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष पर्वत सिंह ठाकरान, अधिवक्ता नवीन गुप्ता, अधिवक्ता आरके यादव, अधिवक्ता राव भगत सिंह अधिवक्ता, पीएस चौहान, ज्योत्सना भारद्वाज, अनिल ठकरान, अनुज सहरावत आदि मौजूद रहे।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed