Gurugram Crime: गुरुग्राम में प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या, पीछा छुड़ाने के लिए दिया वारदात को अंजाम

Nitu

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Gurugram Crime: हरियाणा के गुरुग्राम में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, 18 मई को गुरुग्राम की सदर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरी गांव के पीछे कच्ची कॉलोनी में एक मकान में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। कोई आईडी प्रूफ न मिलने के कारण मृतक की पहचान नहीं की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रयास करके मृतक की पहचान कराई गई।

भाई ने पुलिस की थी शिकायत

मृतक के भाई ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि उसका भाई विक्की लगभग 8 वर्ष से गुरुग्राम में रहकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता था। उसकी किसी ने रंजिश के चलते हत्या कर दी। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पुलिस ने मामले की जांच के बाद घटना का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी प्रेमिका को किया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला की पहचान 34 वर्षीय नीतू उर्फ निशा निवासी अशोक विहार, गुरुग्राम वर्तमान निवासी बैहरामपुर गुरुग्राम के रूप में हुई।

दखलंदाजी से परेशान थी प्रेमिका

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला नीतू से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक विक्की कच्ची कॉलोनी गांव टीकरी में जानवारों की देखभाल का काम करता था। आरोपी नीतू और मृतक विक्की लगभग 5-6 साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। विक्की अब नीतू की जिन्दगी में ज्यादा दखलंदाजी करने लगा था, जिसके कारण वह विक्की से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी। 17/18 मई की रात को नीतू और उसका भाई तथा विक्की तीनों विक्की के कमरे पर इकट्ठा हुए। नीतू के भाई और विक्की ने शराब पी। इसी दौरान विक्की ने नीतू के भाई के सामने नीतू के परिवार के बारे में गालियां दी। इस पर विक्की तथा नीतू के भाई के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान नीतू ने घर मे रखे तवे से विक्की के गले और सिर पर वार कर दिए। इसके कारण उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए नीतू विक्की का फोन लेकर भाग गई। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी महिला को अदालत में पेश किया जाएगा।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed