Gurugram News: जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर राहुल गांधी से मिली किसान खाप समिति, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurugram News: मानेसर के दस गांवों के ग्रामीणों की करीब तीन हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले को लेकर दक्षिण हरियाणा किसान खाप समिति के सदस्य गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले। इस दौरान समिति ने सरकार द्वारा गलत तरीके से जमीन अधिग्रहण की बात उठाई। राहुल गांधी ने समिति के प्रतिनिधिमंडल का ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि गठबंधन की सरकार बनते ही उनकी समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

2011 का है मामला

बता दें कि 2011 में मानेसर के गांव कासन, खोह, सहरावन, मोकलवास, बासलांबी के ग्रामीणों की 1810 एकड़ जमीन और फाजिलवास, कुकड़ौला, सहरावन, मैनवाल, पुखरपुर के ग्रामीणों की 1128 एकड़ जमीन का तत्कालीन सरकार ने अधिग्रहण किया था। 1810 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले में किसानों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है। वहीं इसके लिए राज्य सरकार ने नो लिटिगेशन पालिसी बना रखी है। इस पालिसी के तहत सरकार की ओर से ग्रामीणों को एकमुश्त पौने तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे। लेकिन कुछ ग्रामीण इसके पक्ष में नहीं है। वहीं 1128 एकड़ जमीन अधिग्रहण के मामले में मुआवजा राशि बढ़वाने के लिए ग्रामीण कोर्ट चले गए थे।

ब्याज राशि की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं कुछ किसान

कोर्ट ने मुआवजा राशि बढ़ा दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजा ले लिया। लेकिन हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) की तरफ से अब तक मुआवजा राशि पर दिया जाने वाला ब्याज नहीं दिया गया। इस गांव के ग्रामीण मुआवजा पर ब्याज राशि की मांग कर रहे हैं। दोनों ही मामलों में करीब एक साल से ग्रामीण पचगांव चौक पर धरने पर बैठे हुए हैं। इसको लेकर कुछ महीनों पहले ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाईवे को भी जाम कर दिया था। लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है। ग्रामीण हर लेवल पर सरकार और प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। राहुल गांधी से मिले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता राव कमलबीर सिंह, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी शरद यादव, रोशनलाल बासलांबी व राजबीर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः छठे चरण का चुनाव आज, 58 सीटों पर मतदाता चुनेंगे प्रतिनिधि

यह भी पढ़ेंः सीएम आवास पर माता-पिता के साथ अरविंद केजरीवाल करते रहे दिल्ली पुलिस का इंतजार, जानें फिर क्या हुआ

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed