Hardik vs Suryakumar: हार्दिक पांड्या को हटाकर सूर्यकुमार यादव को क्यों सौंपी गई टी20 की कप्तानी, अजीत अगरकर ने किया खुलासा
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Hardik Pandya vs Suryakumar Yadav :टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव देखने को मिला। गौतम गंभीर के मुख्य कोच नियुक्त होते ही टी20 में कप्तानी स्तर पर बदलाव देखने को मिला। टी20 विश्व कप 2024 में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया। इस फैसले को सोशल मीडिया के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटरों ने भी सही नहीं बताया था। अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस फैसले के पीछे की कहानी का खुलासा किया। सोमवार को कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने बताया कि क्यों उन्हें यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
💬 “I’ve got a fabulous relationship with Mr. Jay Shah”#TeamIndia Head Coach @GautamGambhir talks about his strong bond with BCCI Honorary Secretary Mr @JayShah, underscoring their shared vision and commitment towards taking Indian cricket forward. pic.twitter.com/BdSNW2RONg
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
पांड्या का फिटनेस चुनौतीपूर्ण रहा
हार्दिक पांड्या को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, ‘पांड्या अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। हम चाहते हैं कि वह वो खिलाड़ी बनें जो वह बन सकते हैं। जो स्किल उनके पास है, उन्हें ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है। हालांकि, उनके लिए फिटनेस चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे में कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हमारे पास अगले टी20 विश्व कप से पहले काफी समय है। ऐसे में हम कुछ चीजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे स्थिति कैसी रहती है, लेकिन हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।’ मुख्य चयनकर्ता अगरकर ने बताया कि कप्तान बदलने का कॉल लेते वक्त हार्दिक और सूर्यकुमार समेत सभी खिलाड़ियों से बात की गई थी। यानी हार्दिक को इस बात का अंदाजा पहले ही लग चुका था।
लगभग सभी मैच खेलने वाला कप्तान
अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है। वह टी20 में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। हमारे लिए कप्तान चुनते वक्त विषय यह था कि हम उस कप्तान को चुनना चाहते थे, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले वक्त में लगभग सभी मैच खेले। हमें लगा कि सूर्यकुमार कप्तानी के योग्य हैं। आने वाले समय में देखा जाएगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और वह इस रोल में कैसे ढलते हैं।
रातोंरात लिया गया फैसला नहीं
अजीत अगरकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की टी20 बल्लेबाजी को लेकर कभी चिंता नहीं रही है। कप्तानी का फैसला सोच-समझकर लिया गया था, यह कोई रातोंरात लिया गया फैसला नहीं था। जब टीम में आपकी जगह खतरे में हो तो कोई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को लेकर आसानी महसूस नहीं करता। कप्तानी को लेकर फैसला काफी सोच विचारकर लिया गया है। इसको लेकर काफी विचार लिए गए, ड्रेसिंग रूम से पूछा गया और मुझे लगता है कि सूर्यकुमार इन सभी में खरे उतरे।
प्रदर्शन ज्यादा महत्वपूर्ण है, न की कप्तानी
अगरकर ने कहा कि मैं चयनकर्ता नहीं था, जब केएल राहुल को हटाकर हार्दिक पांडया कप्तान बने थे। जब मैं चयनकर्ता बना तो वनडे विश्व कप आने वाला था और इसके लगभग तुरंत बाद टी20 विश्व कप होना था। हार्दिक पांड्या के लिए फिटनेस समस्या रही है। सिर्फ फिटनेस नहीं, हमें लगता है कि सूर्यकुमार के पास सफल कप्तान बनने की क्षमता है। दो साल बहुत ज्यादा समय होता है। ऐसे में हमारे पास कुछ ट्राय करने का समय है। हम चाहते हैं कि हम उन खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें, जो हमारे लिए हमेशा उपलब्ध रहता है। हमें लगता है कि इस रोल में हम हार्दिक को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। हमने इस टी20 विश्व कप में देखा है कि उन्होंने गेंद और बल्ले से क्या किया। ऐसे में उनका प्रदर्शन टीम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, न की कप्तानी का मसला। हमने इस फैसले के लिए सभी खिलाड़ियों से बात की थी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन