रिलेशनशिप पर बोलीं सुष्मिता सेन, तीन साल से हूं सिंगल, एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कही यह बात

मुंबई, बीएनएम न्यूज। प्यार में एक बार दिल टूट जाए फिर किसी पर जल्दी भरोसा करना आसान नहीं होता है। शायद अभिनेत्री सुष्मिता सेन भी इसी कारण पिछले तीन वर्षों से सिंगल हैं। करीब पांच साल तक माडल रोमान शाल के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था। उसके बाद पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें आईं। इस बीच हाल फिलहाल में कई मौकों पर वह फिर रोमान के साथ दिखीं, तो उनके साथ फिर से रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में छाने लगी। अब अभिनेत्री रिया चक्रव्रती के साथ एक पाडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर स्पष्टीकरण दिया है।

मेरी किसी में दिलचस्पी भी नहीं

उन्होंने कहा, ‘अभी मेरी जिंदगी में कोई पुरुष नही हैं। मैं काफी समय से सिंगल हूं। 2021 (वर्ष) से, तीन साल हो गए। अब मेरी किसी में दिलचस्पी भी नहीं है। इन चीजों से ब्रेक लेना भी बहुत अच्छा है, क्योंकि इसके पहले मैं लगभग पांच वर्षों तक एक रिलेशनशिप में रही। वह बहुत लंबा समय होता है। मेरी उम्र में ब्रेकअप में आप दिल टूटने जैसी स्थितियों से नहीं गुजरते हैं। रिलेशनशिप में मैं बहुत सारा प्यार, एक दूसरे की फिक्र और ऊर्जा देती हूं।’

भरोसे की दुनिया में छेद करते हैं

 

आगे सुष्मिता ने कहा कि मेरी दुनिया भरोसे के आधार पर बनी है, अगर कोई उस भरोसे को तोड़ता है, तो मैं उससे बहुत जल्दी अलग हो जाती हूं और मुझे उसकी याद भी नहीं आती है। जब आप मुझे धोखा देते हैं तो मेरी भरोसे की उस दुनिया में छेद करते हैं।’

दोनों हमेशा से दोस्त हैं

 

उधर, एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कहा है कि वे और सुष्मिता 6 साल से साथ में हैं और इसमें कुछ नया भी नहीं है। रोहमन ने यह भी कहा कि वे दोनों हमेशा से दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे। उनका कहना है कि वे सुष्मिता के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं, जो सबको दिखता भी है।

2021 में सुष्मिता और रोहमन का ब्रेकअप

 

आपको बताते चलें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में थे। इसके बाद 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया था। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों को अक्सर एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया जाता है। रोहमन के अलावा सुष्मिता का नाम ललित मोदी, विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, संजय नारंग, बंटी सजदेह से जोड़ा जा चुका है।

 आर्या 3 में नजर आई थीं एक्ट्रेस

सुष्मिता को आखिरी बार वेब सीरीज आर्या 3 में देखा गया था। राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में इला अरुण, विकास कुमार और सिकंदर खेर जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed