दिल्ली में पानी की कमी को लेकर हरियाणा और दिल्ली सरकार आमने- सामने, हरियाणा के मंत्री ने दिया ये जवाब

डा. अभय सिंह यादव।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अभय सिंह यादव ने दिल्ली में पानी की कमी के लिए दिल्ली सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के उस आरोप को सिरे से खारिज किया कि हरियाणा की ओर से दिल्ली को पूरी मात्रा में पानी नहीं दिया जा रहा है। डा. अभय यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन की वजह से दिल्ली में जब भी पानी की कमी होती है तो हरियाणा पर आरोप लगाए जाने लगते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा की ओर से दिल्ली को 350 क्यूसिक पानी अतिरिक्त दिया जा रहा है, जिस पर दिल्ली का कोई हक नहीं है।

30 से 40 प्रतिशत तक पानी दिल्ली में होता है बर्बाद

 

हरियाणा सरकार के अनुसार कई बार ऐसी रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है कि दिल्ली सरकार जल प्रबंधन में फेल हो रही है। 30 से 40 प्रतिशत तक पानी दिल्ली में बर्बाद होता है, जिसे दिल्ली सरकार रोक नहीं पाती। जल बंटवारे के हिसाब से दिल्ली के लिए पानी का हिस्सा 719 क्यूसिक निर्धारित है, लेकिन हरियाणा की ओर से इतनी भयंकर गर्मी में भी दिल्ली को 1049 क्यूसिक पानी दिया जा रहा है। हरियाणा की सोच है कि दिल्ली देश की राजधानी है, जिसमें पानी की कमी नहीं रहनी चाहिए।

सीधे पाइप लाइन से पानी लेती है दिल्ली सरकार

 

 

सिंचाई एवं जल संसाधन राज्य मंत्री अभय सिंह यादव का कहना है कि हम स्वयं तंग होकर तथा अपने हितों की कुरबानी देकर दिल्ली को निर्धारित मात्रा से ज्यादा पानी दे रहे हैं। इसके बावजूद यदि दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा पर पानी नहीं देने के आरोप लगाए जाते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है। जलाशय में पानी के कम स्तर से जुड़े सवाल पर अभय यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार सीधे पाइप लाइन से पानी लेती है। ऐसे में जलाशयों में जल स्तर कम या ज्यादा होने की बात कहने का कोई औचित्य नहीं है। पहले वजीराबाद पोंड में पानी जाता था, लेकिन अब पाइप लाइन से पानी जा रहा है। दिल्ली सरकार द्वारा हरियाणा को धमकियां देने व कोर्ट जाने का डर दिखाने से तथ्य बदल नहीं जाते।

एसवाईएल का पानी दिलवा दो, हम दिल्ली और ज्यादा दे देंगे

अभय यादव ने एसवाईएल नहर का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार एक तरफ स्टेटमेंट देती है कि हरियाणा कम पानी दे रहा है, दूसरी तरफ पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारें हैं, मगर वह एसवाईएल नहर के निर्माण का मुद्दा हल कराने की जरूरत नहीं समझते। दिल्ली को यदि ज्यादा पानी की जरूरत है तो वह पंजाब से एसवाईएल के माध्यम से हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवा दे, हम दिल्ली को और ज्यादा पानी देने लगेंगे।

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से बात करेंगे हरियाणा के अधिकारी

 

दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी से जुड़े सवाल पर जल मंत्री अभय यादव ने स्वीकार किया कि पानी की मांग और आपूर्ति में अंतर चल रहा है। पानी जितना उपलब्ध है, उसे बांटकर समान तरीके से पूरे प्रदेश को पानी दिया जा रहा है। यह बात भी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दक्षिण हरियाणा में पानी की सप्लाई रोक दी गई है। हमने इस संबंध में हरियाणा सरकार के अधिकारियों से उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान कराने को कहा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने दो दिन पहले यह मुद्दा उठाया था।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana LS Results 2024 : हरियाणा में भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट सामने आई :​ ​​​​​​2 सीटों पर हालत खराब, 4 पर कड़ी लड़ाई

यह भी पढ़ें: Haryana Voting Analysis: पिछली बार से 5 प्रतिशत कम हुआ मतदान, जानें कैसे भाजपा को राहत तो कांग्रेस की टेंशन बढ़ी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed