Jaunpur News: पत्नी को दिया तलाक, हलाला के नाम पर भाई से कराया दुष्कर्म; आरोपी देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर, बीएनएम न्यूज: जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उमर खां बड़ी मस्जिद निवासी पति का पत्नी को तलाक देने के बाद भाई से हलाला कराने का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद भी स्वीकार न करने पर पीड़िता कोतवाली पहुंची तो बुधवार को कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म और मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी देवर को गुरुवार को उर्दू बाजार चौराहे से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

24 अप्रैल को हुई थी शादी

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र एक गांव की महिला की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से अबू होरैरा उर्फ फैसल के साथ 24 अप्रैल, 2024 को हुई थी। शादी में विदाई के समय रहनुमा को उपहार स्वरूप सामान व नकदी दिया गया था। मायके से मिले हुए सामानों से ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे।

दहेज न मिलने पर दिया तीन तलाक

इससे नाराज ससुराल पक्ष के लोगों के दबाव में पति अबू होरैरा द्वारा दहेज न मिलने पर उसे तीन तलाक दे दिया। इस बात पर आसपास व रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी ससुराल के लोग तरह-तरह से षड्यंत्र करके हलाला कराने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच, ससुराल के लोगों ने साजिश करके देवर मुरसलीम से उसकी इच्छा के खिलाफ जबरदस्ती हलाला के नाम पर दुष्कर्म कराया।

सास, ननद, जेठानी सहित 7 लोगों पर मुकदमा

इसके बाद भी ससुराल के लोगों ने स्वीकार नहीं किया। रोते-बिलखते यह महिला शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा से मिली। महिला की कहानी सुनकर शहर कोतवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पति, सास चंदा, नंद शमा, जेठानी राबिया बानो, जेठ सद्दाम, देवर मुरसलीम समेत सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं व मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 2020 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।

क्या होता है हलाला

मौजदा मुस्लिम पर्सनल लॉ के प्रावधानों के मुताबिक, अगर किसी मुस्लिम महिला का तलाक हो चुका है और वह उसी पति से दोबारा निकाह करना चाहती है, तो उसे पहले किसी और शख्स से शादी कर एक रात गुजारनी होती है। इसे निकाह हलाला कहते हैं।

LICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed