Haryana Assembly Election 2024: भाजपा को सोनीपत की बाकी सीटों पर जिताऊ की तलाश, कांग्रेस नेताओं की बेचैनी बढ़ी

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत : Haryana Assembly Election 2024: भाजपा ने सोनीपत जिले की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं बकाया तीन सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन किया जा रहा है। घोषित किए गए तीनों प्रत्याशियों के विरोध में सोनीपत, गोहाना व खरखौदा में बगावत हो चुकी है। तीनों प्रत्याशियों व हाईकमान के सामने विरोध कर रहे नेताओं को मनाना बड़ी चुनौती है। ये नेता शनिवार और रविवार को कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठकें कर अपनी अगली रणनीति जाहिर करेंगे।दूसरी ओर कांग्रेस ने छह में चार सीटों पर मौजूदा विधायकों को ही मैदान में उतारा है।टिकट की दौड़ में शामिल अन्य नेताओं में बेचैनी का आलम है। कांग्रेस ने राई और गन्नौर के प्रत्याशियों के नाम होल्ड पर रखे हैं। इनकी घोषणा में अभी एक-दो दिन और लगने की संभावना है।

पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत की मजबूत दावेदारी

भारतीय जनता पार्टी ने सोनीपत की तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। सोनीपत से मेयर निखिल मदान, खरखौदा आरक्षित सीट से पवन खरखौदा और गोहाना में रोहतक के पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बची हुई राई, बरोदा व गन्नौर सीटों पर पार्टी हाईकमान जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में मशक्कत कर रहा है। राई विधानसभा सीट पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के चुनाव लड़ने के इनकार करते ही पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने मजबूत दावेदारी पेश की है। वर्ष 2014 में राई से चुनाव हारने के बाद कृष्णा गहलावत को हरियाणा राज्य कृषि बोर्ड की चेयरपर्सन बनाया गया था।

देवेंद्र कादियान हलके में सक्रिय

इस पर कृष्णा पांच साल तक हलके में सक्रिय रही थीं, लेकिन वर्ष 2019 में पार्टी हाईकमान ने उनका टिकट काटकर मोहन लाल बड़ौली को मैदान में उतारा था। इसके बाद से कृष्णा गहलवात की हलके में सक्रियता कम हो गई थी। अब बड़ौली के चुनाव मैदान से हटते ही कृष्णा दावेदारी पेश कर रही हैं। उनके साथ सीएम के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा, राई से पार्षद पुनीत त्यागी और पद्मश्री किसान कंवल सिंह चौहान भी टिकट मांग रहे हैं। वहीं गन्नौर में लोकसभा चुनाव में भितरघात व प्रदेश अध्यक्ष से अनबन के चलते मौजूदा विधायक के टिकट पर संशय माना जा रहा है, लेकिन वह दावेदारी पेश कर रही हैं। युवा नेता देवेंद्र कादियान पिछले कई साल से हलके में सक्रिय हैं। बड़ौली ने उनके चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया था।

इस पर विधायक निर्मल चौधरी ने बड़ौली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। देवेंद्र कादियान के साथ ही पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक भी यहां से टिकट के लिए लाबिंग कर रहे हैं। वहीं बरोदा में ओलिंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त गोहाना से टिकट मांग रहे थे, पार्टी ने उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया। बरोदा से वह दो बार चुनाव हार चुके हैं, उनके अलावा पार्टी के पास कोई मजबूत चेहरा नहीं है।

आज-कल में तीन भाजपाई लेंगे फैसले

तीन सीटों पर टिकट घोषणा के बाद भाजपा के सामने भितरघात से निपटना बड़ी चुनौती है।सोनीपत में कविता-राजीव जैन रविवार को मुरथल रोड पर एक बैंक्वेट हाल में बैठक बुलाई है।राजीव जैन ने अपने समर्थकों को सुबह नौ बजे बैठक में पहुंचने के मैसेज किए हैं। इस बैठक में कविता-राजीव जैन चुनाव लड़ना है या नहीं का फैसला लेंगे। वहीं गोहाना में डा. अरविंद शर्मा का विरोध कर रहे स्थीनीय नेताओं ने भी पार्टी हाईकमान को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है, अगर टिकट नहीं बदला जाता तो स्थानीय नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी दी है। वहीं खरखौदा में प्रीतम खोखर शनिवार को अपने गांव थाना कलां में बैठक करेंगे और रविवार को खरखौदा शहर में समर्थकों के साथ बैठक कर चुनाव लड़ने का फैसला लेंगे।वहीं शुक्रवार को राई में चौहान समुदाय ने बैठक कर बाहरी प्रत्याशी को टिकट न देने की मांग उठाई है।

राई और गन्नौर में टिकटार्थियों की धड़कनें बढ़ी

 

कांग्रेस ने जिले की छह में से चार सीटों पर मौजूदा विधायकों को मौका दिया है। पार्टी हाईकमान ने राई और गन्नौर के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की। राई से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया को भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खास माना जा रहा है। उनके साथ पूर्व विधायक सूरजमल आंतिल के बेटे बिजेंद्र आंतिल, जयभगवान आंतिल समेत कई नेता टिकट की दौड़ में हैं। वहीं गन्नौर से पूर्व विधायक व स्पीकर कुलदीप शर्मा का टिकट पक्का माना जा रहा है। एक जनसभा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके संकेत दे चुके हैं। इसके साथ सैलजा गुट के पहलवान राजेश पुरखासिया के साथ अन्य कई नेता भी टिकट मांग रहे हैं। गन्नौर व राई हलके में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा न होने से टिकटार्थियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

कविता जैन के समर्थन में इस्तीफा देने वालों को मनाया

कविता जैन का टिकट कटने से वीडियो जारी कर इस्तीफा देने वाले अब पाला बदलने लगे हैं। इनमें से कई नेता मेयर निखिल मदान के पास जा चुके हैं। शुक्रवार को नेताजी सुभाष मंडल के प्रधान मुकेश बतरा को मेयर ने मना लिया। मुकेश बतरा ने वीडियो जारी कर भाजपा से इस्तीफा देने की बात कही थी। शुक्रवार को मुकेश बतरा ने मेयर निखिल मदान का पटका पहनाकर स्वागत किया और उनका साथ देने का वादा किया।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed