Haryana Crime: दादरी में दो दोस्तों पर हमला: बदमाशों ने होटल से बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटा; एक की मौत, दूसरा रेफर
नरेन्द्र सहारण, चरखी दादरी। Haryana Crime: चरखी दादरी स्थित एक होटल में पार्टी कर रहे दो दोस्तों पर मंगलवार देर रात धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, मृतक युवक के परिजनों के बयान शहर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारदार हथियार लेकर होटल में घुस गए 15-16 युवक
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के सैनीपुरा मोहल्ला निवासी राहुल और गोशाला चौक क्षेत्र निवासी आकाश मंगलवार रात पूर्ण मार्केट के पिछली तरफ स्थित एक होटल के कमरे में बैठकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान करीब 15-16 युवक धारदार हथियार लेकर होटल में घुस गए। बदमाशों ने कमरे में बैठे आकाश और राहुल पर पहले अंदर हमला किया और इसके बाद उन्हें घसीटते हुए बाहर गली में ले आए।
चाकू, ईंट, डंडों और फरसों से अनगिनत वार किए
वहां करीब चार मिनट तक बदमाशों ने दोनों को घेरकर चाकू, ईंट, डंडों और फरसों से अनगिनत वार किए। आकाश के दम तोड़ने तक बदमाश उसे घेरकर पीटते रहे और इसके बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, आकाश और राहुल को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
सिविल अस्पताल में मृतक के परिजनों से बात करती पुलिस टीम।
छह बहनों का इकलौता भाई था आकाश
सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले आकाश के पिता की मौत हो चुकी है। वह छह बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग विधवा बीमार मां अकेली बची है। उन्होंने कहा कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर उसे न्याय मिलना चाहिए।
शव लेने से किया मना
चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों में आकाश की मौत के बाद से रोष है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। वहीं उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले मृतक के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया है।
मामला दर्ज कर लिया है : एसएचओ
सिटी थाना एसएचओ रमेश ने बताया कि चरखी दादरी के कादियान होटल में ये वारदात हुई है। जिसमें आकाश की मौत हो चुकी है, और उसका साथी घायल है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर दस नामजद और पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन