Kaithal News: कॉलेजों में दाखिले के लिए 3 जून से शुरू होंगे आवेदन, इस बार 14014 छात्रों ने पास की है 12वीं कक्षा; ये होना है जरूरी

नरेन्द्र सहारण, कैथल। College Admissions: उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए 03 जून से पोर्टल खुलेगा और 25 जून तक विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

पहली कट ऑफ लिस्ट 03 जुलाई को

03 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई द्वारा इस बार 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए गए हैं। इससे उच्चतर शिक्षा विभाग ने भी दाखिलों का शेड्यूल जल्दी जारी कर दिया है। 29 मई से 01 जून तक सभी कॉलेजों को सीटें, फीस, सब्जेक्ट ग्रुपिंग आदि की जानकारी देनी होगी। इसके बाद तीन जून से विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए सभी विद्यार्थियों से 100 रुपए फीस ली जाएगी।

परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य

हरियाणा के रहने वाले छात्रों के लिए परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र में सत्यापित आय को ही वार्षिक आय माना जाएगा। तीन चरणों में दाखिले होंगे। पहली कट ऑफ, दूसरी कट ऑफ और अंतिम चरण फिजिकल काउंसलिंग का रहेगा। छात्राओं से कोई ट्यूशन फीस नहीं ली जाएगी। हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को भी राजकीय कॉलेजों में कोई ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी।

जिले के कॉलेजों में करीब 9500 सीटों पर दाखिले होने हैं। इस बार 14014 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। ऐसे में अच्छे कॉलेजों में दाखिले की राह आसान नहीं रहने वाली। बीते वर्ष भी अच्छे कॉलेजों व अच्छे कोर्स में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट काफी ऊपर रही थी।

दाखिले के लिए जान लें

1. दाखिलों के आवेदन के लिए 03 जून से 25 जून तक पोर्टल खुला रहेगा।
2. आवेदन के बाद किसी विद्यार्थी को जानकारी ठीक करनी है तो 03 से 26 जून तक कर सकते हैं।
3. 05 जून से 28 जून तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी।
4. 02 जुलाई को पहली प्रोविजनल कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।
05. 03 जुलाई को पहली कट ऑफ लिस्ट फाइनल तौर पर जारी होगी।
06. पहली कट ऑफ में नाम आने वाले विद्यार्थी 04 से 08 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं।
07. 09 जुलाई को दूसरी प्रोविजनल कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।
08. 10 जुलाई को दूसरी कट ऑफ लिस्ट फाइनल तौर पर जारी होगी।
09. दूसरी कट ऑफ लिस्ट में नाम आने वाले छात्र 10 से 12 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं।
10. दो कट ऑफ के बाद सीटें खाली रहती हैं तो 15 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग होगी।
11. फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी खाली रही सीटों पर दाखिले के लिए 16 से 22 जुलाई तक आवेदन पोर्टल खुलेगा।

पहली मेरिट लिस्ट दो जुलाई को

कैथल के जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश सैनी ने कहा कि विभाग ने कॉलेजों में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 3 से 25 जून तक विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट दो जुलाई को प्रोविजनल तौर पर व तीन जुलाई को फाइनल तौर पर जारी होगी।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन