Haryana Crime: हिसार में रिमांड पर राज उगल रहा गैंगस्टर काला खैरमपुरिया, दिल्ली में रेस्टोरेंट में अमन हत्याकांड में मीनू का नाम आया सामने

नरेन्द्र सहारण, हिसार। Haryana Crime: दिल्ली- हरियाणा में अनगिनत हत्याओं, हत्या का प्रयास और फायरिंग कर फिरौती मांगने वाला गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की पुलिस रिमांड पर ह। रिमांड के दौरान वह कई वारदात में एक के बाद एक राज उगलने में लगा हैं।

हालांकि, काला खैरमपुरिया द्वारा किए जा रहे खुलासों को एसटीएफ भी जांच रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, काला खैरमपुरिया ने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग रेस्टोरेंट पर की गई अमन जून की हत्या के मामले में भी खुलासा किया है।

अमन जून के साथ आउटलेट पर मौजूद थी मीनू

 

सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में उसने उस लड़की का नाम भी बताया है, जो वारदात के वक्त अमन जून के साथ आउटलेट पर मौजूद थी। लड़की का नाम मीनू है, जो राकेश के संपर्क में थी। झज्जर के रहने वाले अमन जून की 18 जून को दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में हत्या कर दी थी। हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी, उसने इस बारे में सोशल मीडिया पोस्ट डाली थी। इसमें उसने काला खैरमपुरिया को भी टैग किया था। हत्या से पहले बर्गर किंग रेस्टोरेंट पर अमन के साथ एक लड़की भी पहुंची थी। हालांकि हत्याकांड के बाद से वो फरार है।

उसका नाम सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच भी सक्रिय हैं। क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी काला खैरमपुरिया के हरियाणा में रिमांड खत्म होने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई हैं। अमन जून की हत्या में वो ही तीन शूटर शामिल थे, जिनका 4 दिन पहले दिल्ली पुलिस और एसटीएफ ने सोनीपत में एनकाउंटर कर दिया था। हत्या की वजह रंजिश सामने आई थी। इसका जिक्र खुद हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी किया था। उसने लिखा था कि ये हत्या शक्ति दादा की हत्या का बदला है।

काला खैरमरपुरिया को हिसार एसटीएफ ने 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। - Dainik Bhaskar

बवाना के भाई की हत्या का बदला लिया

 

दरअसल, झज्जर जिले का रहने वाला शक्ति दादा दिल्ली के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना की सगी मौसी का लड़का था। उसकी करीब डेढ़ साल पहले झज्जर में हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को गैंगवार के चलते अंजाम दिया गया था। जिसमें नीरज बवाना गैंग को शक था कि अमन ने शक्ति दादा की मुखबिरी की थी। नीरज बवाना फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। वह विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ और काला खैरमपुरिया के जरिए हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी कई वारदात करा रहा था। पुलिस इन तीनों गैंगों के गठजोड़ को लेकर काला खैरमपुरिया से पूछताछ और खुलासे कर रही है।

फर्जी पासपोर्ट बनवा भागा था खैरमपुरिया

 

आपको बता दें कि हिसार के रहने वाले काला खैरमपुरिया पर 15 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2023 में राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में डिफेंस कॉलोनी के राहुल नाम का इस्तेमाल किया। फिर फर्जी पासपोर्ट के जरिए पहले संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और फिर थाईलैंड भाग गया।

फर्जी पासपोर्ट का एड्रेस का पता चलते ही 3 जुलाई को गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। फिर पासपोर्ट के नंबर का पता लगाकर उसकी ट्रैवलिंग रूट की हिस्ट्री खंगाली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वो अभी थाईलैंड में है, इसके बाद पुलिस ने गृह मंत्रालय के जरिए उसका रेड कार्नर नोटिस जारी करा पासपोर्ट रद्द कराया। बाद में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल काला खैरमपुरिया को हिसार एसटीएफ ने 6 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। उसने हिसार में इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कराकर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। उसके खिलाफ कई केस दर्ज है। हिसार एसटीएफ के बाद गुरुग्राम एसटीएफ ने भी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की हुई है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed