Haryana Crime: रिश्ते में लगने वाले दादा ने किया दुष्कर्म, सात माह की गर्भवती हुई किशोरी

नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़ : Haryana Crime: थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में लगने वाले दादा (पिता का फूफा) ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर सात माह का गर्भवती कर दिया। पीडि़ता के ताऊ ने बहादुरगढ़ थाने में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

माता-पिता का हो चुका है निधन

 

क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी भतीजी 15 वर्ष की है। बीमारी के कारण उसकी भतीजी के करीब 10 साल पहले माता पिता का निधन हो गया था, जो हापुड़ क्षेत्र के एक गांव में रहते थे। जिसके बाद उसका रिश्ते में लगने वाला बाबा बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में ले आया। आरोप है कि कुछ दिन से किशोरी के पेट में दर्द हो रहा था,जिसका एक जगह पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि वह सात माह की गर्भवती है।

आरोपी से पूछताछ

किशोरी ने स्वजन द्वारा किए गए पूछताछ में बताया कि करीब सात माह पहले उसके रिश्ते में लगने वाले 65 वर्षीय दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसके बाद भी कई बार घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता के ताऊ ने पीडि़ता की तरफ से आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण पुलिस द्वारा कराया जा रहा है, वहीं आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मासूम से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

 

गाजियाबाद: एक अन्य मामले में पेट में दर्द की की शिकायत पर क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाले पांच साल की एक मासूम से दुष्कर्म का का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि मासूम को पेट में दर्द होने पर जब उसके परिवार ने पूछताछ की तो पता चला कि उनके घर पर अक्सर आने वाले एक दर्जी ने मासूम के साथ गलत काम किया है। इस मामले में शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित दर्जी इकबाल को को हिरासत में लिया गया है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed