Haryana Election 2024: जेल में बहुत तंग किया, मगर हरियाणा का बेटा हूं तोड़ नहीं सकते : केजरीवाल

नरेन्द्र सहारण, भिवानी : Haryana Election 2024: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिना किसी कसूर के जेल में बंद किया। जेल में बहुत तंग किया। तरह-तरह की यातनाएं दीं। दवाई बंद कर दी। शुगर का मरीज हूं और हर रोज इंसुलिन के चार इंजेक्शन लगते हैं। मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए 15 दिन तक। कोर्ट में जाकर आर्डर लाया तो मुझे इंजेक्शन लगने दिए। ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं मैं हरियाणे का रहने वाला हूं। पूरी दुनिया में कोई भी टूट सकता है हरियाणे का आदमी नहीं टूट सकता। अरविंद केजरीवाल बुधवार को भिवानी के हुडा मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित कर रहे थे।
हरियाणा में इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार है। चुनाव प्रचार के तहत भिवानी में आयोजित जनसभा में संबोधन। LIVE https://t.co/MulqX8hTP8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 25, 2024
जनता कहेगी चोर है तो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने षड्यंत्र रचा। फर्जी केस में हमारे सारे नेताओं को जेल में डाल दिया। कहा गया कि केजरीवाल चोर, भ्रष्टाचारी है। दिल्ली का एक भी आदमी नहीं कहता केजरीवाल चोर है। बाहर निकलकर इस्तीफा दे दिया। लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ कि केजरीवाल ने इस्तीफा क्यों दिया। अब मैं सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत में आया हूं। अब जनता कहेगी कि केजरीवाल चोर है तो मैं जिंदगी में कभी सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। फरवरी के बाद दिल्ली का चुनाव है। अगर वोट देकर जनता कहेगी कि ईमानदार है तो ही मैं कुर्सी पर बैठूंगा। मैंने सीएम की कुर्सी छोड़ दी। सीएम की कुर्सी छोड़ने के लिए जिगर चाहिए। मुझे सत्ता का लालच नहीं है। मैं सीएम की कुर्सी के लिए नहीं आया था। देश के लिए आया था, मेरा दिल देश के लिए धड़कता है। अगर ये तीन महीने पहले छोड़ देते तो मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार होती।
भाजपा फिर से तीनों कृषि कानून लाना चाहती है
कंगना रनौत के बयान पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 13 महीने किसानों की सेवा की। 750 किसानों की मौत हो गई। तीनों कानून मोदी जी को वापस लेने पड़े। अब फिर से तीनों कानून लाने का प्लान बना दिया। दो दिन पहले कंगना रणौत का बयान आया है कि तीनों कानून वापस आने चाहिए। भाजपा फिर से प्लानिंग कर रही है। उस समय चुनाव की मजबूरी थी। अब फिर से ये प्लान बना रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन