शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर ने डाली तलाक की अर्जी, पति से अलग रह रहीं एक्ट्रेस

मुंबई, बीएनएम न्यूज। अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने शादी के आठ साल बाद मुंबई की बांद्रा अदालत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। उन्होंने 2016 में कश्मीरी कारोबारी मोहसिन अख्तर मीर से विवाह किया था। सूत्रों के अनुसार, उर्मिला ने लगभग चार महीने पहले आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी थी। हालांकि, इस मामले में अब तक उर्मिला या मोहसिन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे अलगाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर

 

इस विवाह की खास बात यह थी कि यह अंतर धार्मिक था और दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर था, जहां उर्मिला 50 वर्ष की हैं और मोहसिन उनसे 10 साल छोटे हैं। उर्मिला ने आखिरी बार 2019 में फिल्म “स्माइल प्लीज” में अभिनय किया था और उसके बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा।

फिल्मों में लौटना चाहती हैं उर्मिला

 

उर्मिला के कमबैक की चर्चाएं भी चल रही हैं, और कहा जा रहा है कि तलाक के बाद वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करके फिल्मों में लौटना चाहती हैं। सोशल मीडिया पर भी यह दिलचस्प है कि उन्होंने पिछले एक साल में पति मोहसिन के साथ कोई तस्वीर साझा नहीं की है। उनकी अंतिम पोस्ट 29 जून 2022 को थी, जिसमें वे अपने पति के साथ नजर आई थीं।

एक्ट्रेस हाल ही में 'DID सुपर मॉम्स' जैसे डांस रियलिटी शो में जज बनी नजर आई थीं।

मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी पहली मुलाकात

 

उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाकात मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी, जो दोनों के लिए एक कॉमन फ्रेंड हैं। मोहसिन खुद कश्मीर से आए बिजनेसमैन और मॉडल हैं, जिन्होंने “इट्स अ मैन्स वर्ल्ड”, “लक बाय चांस” और “बीए पास” जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

उर्मिला ने आखिरी बार 2018 में इरफान खान की फिल्म “ब्लैकमेल” में अभिनय किया था।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed