Haryana Election 2024: हरियाणा के देशवाली बेल्ट में मतदाताओं को चुनावी माला में पिरो गए राहुल गांधी

Rahul Gandhi In Sonipat

नरेंद्र सहारण, सोनीपत। Haryana Election 2024: दिल्ली से सटी देशवाली बेल्ट की महत्वपूर्ण सीटों पर रोड शो और दो जनसभा कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को 36 बिरादरी के मतदाताओं को साध गए। राहुल गांधी ने जाट बाहुल्य इस क्षेत्र में गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्ग, किसानों, युवाओं और महिलाओं के हक की बात की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया कि कांग्रेस किसी एक वर्ग की नहीं बल्कि 36 बिरादरी की पार्टी है और प्रदेश में बनने वाली कांग्रेस सरकार 36 बिरादरी की होगी, ये याद रख लीजिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो लाख सरकारी रोजगार खाली पड़े हैं। हमारी सरकार आएगी तो दो लाख नए रोजगार दिए जाएंगे और ये रोजगार है किसी एक कम्यूनिटी को नहीं बल्कि 36 बिरादरी के युवाओं को न्याय के साथ, समानता के साथ बांटे जाएंगे। उन्होंने संविधान को हाथ में लेकर कहा कि हिन्दुस्तान के गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को, किसानों को जो भी मिला है आज तक संविधान के कारण ही मिला है। इस संविधान में लिखा है कि देश के सभी नागरिक एक जैसे हैं, समान है और सबको एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आप इकानोमिक पालिसी बनाओ तो देश की जनता के लिए पालिसी बनाओ।

हरियाणा बना बेरोजगारी का सेंटर

उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है, हरियाणा में अगर कोई रोजगार चाहता है तो उसे नौकरी नहीं मिलती है। हाल ही में वे अमेरिका गए तो वहां हरियाणा के युवा मिले, युवाओं ने कहा कि हरियाणा में रोजगार नहीं मिल रहा है और हम भागकर यहां आए हैं। हरियाणा में सपना पूरा नहीं कर सकते। खेत बेच कर, कर्जा लेकर, 50 लाख देकर गए हैं। जान जोखिम में डालकर यहां तक पहुंचे हैं। उनके दर्द को जानने के लिए वे करनाल के गांव में पहुंचे, जहां परिवार के बच्चे अपने पापा और मां बाप अपने बेटे से मिलने को तरस रहे हैं। परिवार में किसी की मौत हो जाए तो वे कंधा देने तक नहीं आ सकते।

परिवार परेशान पत्र को खत्म कर देंगे

उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा ने नया काम किया है। पहले आधार कार्ड था अब परिवार पहचान पत्र बना दिया है। मजे की बात देखिए, किसी कंपनी को हजार दो हजार करोड़ का कांट्रेक्ट देना था। नया काम करने के लिए परिवार परेशान पत्र बनाने का काम कर दिया। कभी उसमें आमदनी बढ़ जाएगी, कभी कम हो जाएगी। कभी आपको सरकारी कार्यक्रमों से परे कर दिया जाएगा, रोजगार नहीं दिया जाएगा। जब पूछेंगे तो कहेंगे आपके परिवार परेशान पत्र में आपकी आमदनी ये है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। कांट्रेक्ट देने के लिए पूरा का पूरा तमाशा कर दिया, सबको परेशान कर दिया है। सरकार बनते ही परिवार परेशान पत्र को खत्म कर देंगे।उन्होंने कहा कि ये जो छोटी छोटी पार्टियां घूम रही हैं, ये बीजेपी की बी टीम, सी टीम, डी टीम, ई टीम यानि लाइन लगी हुई है। ये लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। यहां कांग्रेस का तूफान आया हुआ है।

कुशासन को उखाड़ फेंकने का समय

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सोनीपत में आंदोलन के दौरान 750 किसान बलिदान हुए थे, यहां की बहन बेटियों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया था। इस प्रदेश में दस साल में जो कुशासन आया है, उसको उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने हमारे भोले भाले प्रदेश को बर्बाद कर दिया है, हरियाणा को कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया, लेकिन अब इस बार कांग्रेस की सरकार आ रही है और भाजपा की सरकार की जा रही है। इस दौरान सांसद पंडित सतपाल ब्रह्मचारी समेत सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed