कैथल के गुहला में रोड शो में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे
नरेन्द्र सहारण, गुहला-चीका (कैथल) : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ‘थ्री डी’ की पार्टी है। डीलर, दलाल और दामाद। हम हरियाणा को किसी दामाद का दहेज नहीं बनने देंगे। ये 2जी, 3जी या 4जी घोटाला करे। सस्ती जमीन देकर हरियाणा को बेचने का काम करते हैं। कांग्रेस परिवारों की पार्टी है। दिल्ली में मां-बेटे की पार्टी और हरियाणा में पिता-पुत्र की। यहां पिता-पुत्र में होड़ मची है कि सीएम कौन बनेगा। पिता कहते हैं अभी तो मैं जवान हूं, लेकिन बेटा कहता है बापू सेहत के लिए ये तो हानिकारक है। नंबर तो मेरा है। और अभी तो सैलजा मैडम अलग हैं। वह सोमवार को गुहला में रोड शो के दौरान बोल रहे थे।
कांग्रेस सरकार में क्राइम, करप्शन और कमीशन हावी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है, दलित विरोधी है और ओबीसी विरोधी है। राहुल गांधी अमेरिका गए तो वहां कह कर आए कि मौका आने दो आरक्षण को खत्म कर देंगे। जब-जब कांग्रेस ने सरकार बनाई तो ‘थ्री सी’ यानी क्राइम, करप्शन और कमीशन हावी रहे। केंद्रीय मंत्री बोले- इसलिए कहता हूं कि इन कांग्रेस वालों के चक्कर में मत आ जाना। मध्यप्रदेश में मैंने मुख्यमंत्री रहते लाडली योजना बनाई थी।
हरियाणा में नायब सैनी जैसा नायाब हीरा
मुझे गर्व है कि हरियाणा के लिए लाडो लक्ष्मी योजना बन रही है। सरकार बनते ही बहनों के खाते में 2100 में आएंगे। बेटियों से कह देना मामा आए थे। मध्यप्रदेश की तर्ज पर यहां भी बेटियों को स्कूटी देने का काम किया जाएगा। गैस का सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा में नहीं मिलेगा। संकल्प पत्र में जितने संकल्प किए हैं, एक-एक को पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नायब सैनी जैसा नायाब हीरा है। वह इस तरह के नेता है कि जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिये। नेता हो तो ऐसा हो। हरेक को गले लगा लेते हैं। सेवा करते हैं।
24 फसलें एमएसपी पर खरीद रही हरियाणा सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को बधाई देते हुए कहा कि वह 24 फसलें एमएसपी पर खरीद रहे हैं। कांग्रेस ने कभी चावल और गेहूं के अलावा किसी फसल पर एमएसपी नहीं दी। चौहान बोले, मैंने राज्यसभा में इनसे सवाल पूछा था तो यह जवाब नहीं दे पाए। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह तो लड़-लड़ कर मर जाएंगे। एक तरफ सैलजा नाराज हैं तो जबरदस्ती पकड़-पकड़ कर उन्हें चला रहे हैं। दूसरी तरफ रणदीप सुरजेवाला अलग रण में खड़े हैं। पार्टी में अलग ही टांगखिंचाई चल रही है। अजीब पार्टी है। दिल्ली में दोस्ती करती है आम आदमी पार्टी के साथ और हरियाणा में इसी के साथ कुश्ती कर रही है। यह गठबंधन थोड़े ही होता है। यह ठगबंधन है। यह लोग हमें ठगेंगे ही।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन