कैथल में ग्रामीणों का प्रदर्शन, पावर ग्रिड का घेराव; सोलर प्लांट के लिए ​अ​धिग्रहण का विरोध

नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: हरियाणा के कैथल के गांव पाडला में सोलर प्लांट के लिए जमीन ​अ​धिग्रहण करने के सरकार के फैसले को लेकर लोगों में नाराजगी है। इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीण काफी संख्या में खानपुर ​स्थित पावर ग्रिड में पहुंचे और इसका घेराव कर प्रदर्शन दिया। इस दौरान किसानों ने पावर ग्रिड के डीजीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन में ग्रामीणों का आरोप

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार बेवजह ग्रामीणों को परेशान करने पर तुली हुई है। गांव में 400 एकड़ खेती की जमीन है। सरकार इसमें से 300 एकड़ जमीन पर सोलर प्लांट लगाना चाहती है। इसको लेकर ग्रामीण संतुष्ट नहीं है क्योंकि ग्रामीण अपनी जमीन सरकार को नहीं देना चाहते हैं। जबकि सरकार जबरन अधिग्रहण करने पर उतारू है।

पावर ग्रिड का घेराव कर नारेबाजी करते हुए ग्रामीण।

उपजाऊ भूमि पर प्लांट नहीं लगने देंगे

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले सोलर प्लांट लगाने वाली एक कंपनी ने पाडला गांव में सर्वे किया था। ग्रामीणों ने बताया कि जिस पट्टी में ये प्लांट लगाया जाना है, उसमें कुल 400 एकड़ ही जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली गई तो ग्रामीण बर्बाद हो जाएंगे। इससे पहले ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से फैसला लिया कि वे अपनी उपजाऊ भूमि पर प्लांट नहीं लगने देंगे।

जमीन नहीं रहेगी तो किसान का गुजरा कैसे होगा

सरपंच रामभज ने कहा कि हमारी पूरी पट्टी में 400 एकड़ जमीन है। यदि 300 एकड़ जमीन प्लांट के लिए दे दी जाएगी तो कई परिवार उजड़ जाएंगे। वहीं ग्रामीण रोशनलाल ने बताया कि पाडला गांव की जमीन उपजाऊ जमीन है। यदि सरकार ने या किसी कंपनी ने यहां प्लांट लगाना है तो किसी बंजर जमीन पर लगाए। अगर हमारे पास जमीन है तो इस पर किसान को ऋण मिल जाता है। यदि जमीन नहीं रहेगी तो किसान का गुजरा कैसे होगा। अधिग्रहण के बाद किसान सड़क पर आ जाएंगे।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed