Haryana Loksabha Election: हरियाणा में पहले दिन चार लोकसभा क्षेत्रों से 7 ने चुनावी रण में ताल ठोंकी, इस दिग्गज ने भी किया नामांकन

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: Haryana Loksabha Election: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर प्रदेश में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों से सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह प्रमुख उम्मीदवार के रूप में शामिल हैं।

राव इंद्रजीत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया

सबसे ज्यादा तीन नामांकन सोनीपत में दाखिल हुए, जबकि गुरुग्राम में दो और भिवानी व सिरसा में एक-एक उम्मीदवार ने अपना पर्चा भरा। प्रदेश की 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम अनुसार सात मई को नामांकनों की छंटनी होगी, इसके बाद नौ मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इनके साथ ही गुरुग्राम लोकसभा से एक निर्दलीय उम्मीदवार फौजी जय कुमार त्यागी दीक्षित ने भी पर्चा भरा। सिरसा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने ताल ठोंकी। सोनीपत से राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी के राकेश धारीवाल, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के बलबीर सिंह और एक निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षित ने नामांकन भरा। इसके साथ ही सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी रोहताश ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पर्चा भरा।

Tag- Haryana Loksabha, Haryana PliNomination of first day, Rao Inderjit Singh, Haryana Election, Haryana Poilcy

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन