Haryana LS Results 2024: कम मतदान से चिंतित भाजपा जाएगी चुनाव आयोग के पास, मतदाता सूचियों पर आपत्ति

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana LS Results 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनावों में पिछले 20 वर्षों में सबसे कम मतदान से चिंतित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। विधानसभा चुनाव में ऐसी नौबत न आए, इसके लिए पार्टी ने मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने की वकालत की है। कहीं एक ही परिवार के वोट कई-कई बूथों में बंटे हैं तो कहीं 10 साल पहले स्वर्ग सिधार चुके लोगों के नाम भी मतदाता सूची से अभी तक नहीं हटाए गए हैं। इसी तरह कई बूथों पर 1300 से 1500 तक मतदाता हैं, जबकि एक बूथ पर अधिकतम मतदाता एक हजार होनी चाहिए।

बैठक में कम मतदान का मुद्दा छाया रहा

लोकसभा चुनावों की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों की मंथन बैठक में कम मतदान का मुद्दा छाया रहा। अधिकतर प्रत्याशियों की राय थी कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ सुधार जरूरी हैं। सहमति बनी कि खामियों की रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग को दी जाए, ताकि विधानसभा चुनावों से पहले इसे दुरुस्त किया जा सके। चुनाव आयोग को सिफारिश की जाएगी कि किसी भी बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। भाजपा नेताओं का तर्क है कि जब तक एक मतदाता वोट डालकर बाहर नहीं आ जाता, तब तक दूसरे मतदाता को अंदर नहीं जाने देना ठीक नहीं है। ऐसे में मतदाताओं की लाइन लंबी होती चली जाती है जिससे कुछ लोग बगैर वोट डाले ही वापस चले जाते हैं। होना यह चाहिए कि तीन-चार मतदाताओं को एक साथ अंदर भेजा जाए, जिसमें कोई पर्ची बनवा रहा होगा तो कोई अंगुली पर निशान लगवाएगा। हालांकि, ईवीएम पर बटन दबाने वाला स्थान थोड़ा अलग किया जा सकता है, जहां एक ही मतदाता को अंदर जाने की इजाजत हो।

लाइन में कम से कम समय लगे

भाजपा का मानना है कि ऐसी व्यवस्थाएं की जानी चाहिए कि मतदाताओं को लाइन में कम से कम समय के लिए लगना पड़े। चुनावी ड्यूटी में लगे ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी, जिन्होंने मतदान बाधित किया। कई कर्मचारियों ने ड्यूटी में कोताही की है और कई के खिलाफ व्यवहार ठीक नहीं होने की शिकायतें हैं।

कुछ स्थानों पर दिखी टिकट कटने की नाराजगी

संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है। 99 प्रतिशत कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बेहतर काम किया है, जिसकी ज्यादातर प्रत्याशियों ने तारीफ की है। कुछ स्थानों पर टिकट कटने की नाराजगी जरूर दिखी। सोनीपत से प्रत्याशी मोहन लाल बड़ोली ने कुछ लोगों द्वारा भितरघात करने की शिकायत की है, जिस पर पार्टी ने संज्ञान लिया है। हम अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana Loksabha Election: डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा में भाजपा को समर्थन, डेरा प्रबंधन ने 15 सदस्यीय कमेटी को दिया आदेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed