Haryana News: बिनैन खाप ने पंचायत कर रुकवाया विवादित रिश्ता, जानें क्या था पूरा मामला
नरेन्द्र सारण, (नरवाना) जींद : Haryana News: सर्वजातीय बिनैन खाप के हस्तक्षेप के बाद विवादित रिश्ता टाल दिया गया। इसके लिए खाप के चबूतरे पर बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पिछले ही दिनों यह मामला खाप के सामने आया था। हिसार के गांव बुगाना में कुछ परिवार नैन गौत्र के रहते हैं। इनमें से एक परिवार बिनैन खाप के ही राजगढ़ ढोभी गांव में लड़की का रिश्ता करना चाहता था। इस पर विवाद शुरू हो गया था। मामला खाप प्रधान रघबीर नैन के पास पहुंचा। उन्होंने रविवार को दनौदा चबूतरे पर खाप पंचायत बुलाई। बैठक में बुगाना गांव के नैन गौत्र के मौजिज लोगों को भी बुलाया गया। इसमें कहा गया कि खाप में नैन गौत्र की लड़की का रिश्ता बिनैन खाप के किसी भी गांव व गौत्र में नहीं हो सकता। इसके बाद बुगाना गांव के लोगों ने रिश्ते को टाल दिया। उन्होंने कहा कि यह सब जानकारी की कमी के कारण हो गया था। आगे से खाप की मान मर्यादा का विशेष ध्यान रखेंगे।
खाप पंचायत से जोड़ी जाएंगी महिलाएं
बैठक में यह भी निर्णय लिया कि खाप से महिलाओं को भी जोड़ा जाए। सामाजिक कार्यकर्ता व लेखक खेदड़ निवासी रीमन नैन को खाप की कार्यकारिणी में शामिल किया गया। वह युवा व महिला वर्ग में खापों की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक परंपरा के प्रति लोगों को जागृत करेंगी। तीनों तपों के गणमान्य व्यक्तियों की ओर से रीमन नैन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही निर्णय लिया कि बिनैन खाप का चबूतरा पूरी खाप का है। इस चबूतरे पर कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम होता है, तो उसका विरोध नहीं होगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का कार्यक्रम हो।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपप्रधान भगत राम, कालवन तपा प्रधान फ़क़ीर चंद, धमतान तपा प्रधान प्रीतम, खाप प्रवक्ता पप्पू फौजी, रंगीराम, महा मंत्री बलजीत नैन, संगठन मंत्री रत्न सिंह जैलदार, डा. राममेहर, प्रदीप नैन, रिसाल सिंह, सुरेंदर कालवन, मीडिया प्रभारी संदीप हरियाणा, पंजाब के पांच गांव के प्रधान चांदीराम अनदाना, बलवान, जीत बहादुर, रघबीर कन्नड़ी ने भाग लिया।
बुगाना के लोगों ने खाप की बात मान ली
सर्वजातीय बिनैन खाप के प्रधान रघबीर नैन ने कहा कि नैन गौत्र के गांव बुगाना का विवादित रिश्ता खाप के गांव राजगढ़ ढोभी में कर दिया जाता, तो बात बहुत आगे बढ़ सकती थी। बुगाना के लोगों ने खाप की बात मान ली और मामला टल गया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन