Haryana News: पानीपत में सहपाठी ने किया था दुष्कर्म, नौंवी की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म

नरेन्द्र सहारण, पानीपत : Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा के बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। स्कूल के ही एक सहपाठी पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। दुष्कर्म पीड़िता 16 वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार को लड़की को जन्म दिया है। छात्रा और नवजात बच्ची नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दोनों की हालत ठीक है।
आरोप है कि स्कूल में उसकी कक्षा में पढ़ने वाला किशोर ही लड़की को डरा धमकाकर साल भर से उससे दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने पिता के बयान पर आरोपित छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआइ सुनील कुमार ने बताया कि मामले में आरोपित छात्र को हिरासत में लेकर अंबाला बाल सुधार गृह भेज दिया है। उसने सहपाठी छात्रा के साथ करीब साल भर से गलत काम करने की बात कबूल की।
उसी की कक्षा के छात्र ने किया गलत काम
किशोरी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक गांव का रहने वाला है। पानीपत में किराये पर रहता है। कपड़े सिलाई का काम करता है। करीब पांच साल पहले बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी इकलौती बेटी 16 साल की है। शुक्रवार को वह अपनी दुकान पर गया था। शाम को बेटी का फोन आया कि तबीयत खराब है, घर आ जाओ। वो घर पहुंचा तो बेटी ने एक बच्ची को जन्म दे रखा था।
उसने रिश्तेदार को बुलाया। पूछने पर बेटी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले उसी की कक्षा के छात्र ने 20 सितंबर 2023 को घर पर आकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया था। उसने उसे धमकी दी थी कि अगर वो किसी को बताएगी तो उसे व उसके पिता को जान से मार देगा। डर के मारे उसने किसी को नहीं बताया, इसी का फायदा उठाकर आरोपित घर पर आकर बार-बार जबरदस्ती उसके साथ गलत काम करता रहा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन