दिल्ली से चोरी हुई नड्डा की पत्नी की फॉर्च्यूनर वाराणसी में मिली, नगालैंड भेजने की थी तैयारी

वाराणसी, बीएनएम न्यूजः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने गाड़ी को बनारस से बरामद किया है। साथ ही इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। जानकारी के अनुसार  पुलिस ने बडकल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया किवो क्रेटा कार से कार चोरी करने आए थे।  बडकल ले जाकर इन्होंने कार की नंबर प्लेट बदली दी थी। फिर ये अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली ,सीतापुर,लखनऊ होते हुए बनारस पहुंचे।

पुलिस के अनुसार आरोपी कार को नगालैंड भेजने की फिराक में थे और ये चोरी डिमांड पर की गई थी। बता दें कि कार दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी। कार का ड्राइवर जोगिंदर सर्विसिंग के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी को गोविंदपुरी लाया था और अपने घर पर खाना खाने के लिए रुका था। इसी दौरान कार चोरी हो गई।  सीसीटीवी फुटेज देखने पर अधिकारियों को पता चला कि चोरी हुई कार गुरुग्राम की ओर लेकर गए थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है।  हालांकि अब पुलिस ने कारक बरामद कर ली है। ये कार इस साल मार्च में चोरी हुई थी। चोरी गई कार पर हिमाचल प्रदेश का नंबर था।

19 मार्च को चोरी हुई थी फॉर्च्यूनर

इस मामले में ड्राइवर जोगिंदर ने शिकायत में बताया कि 19 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे उसने गाड़ी सर्विस सेंटर पर खड़ी की थी और खाना खाने के लिए घर चला गया था लेकिन, जब वह वापस आया तो गाड़ी गायब थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, फॉर्च्यूनर को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में वाहन चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस पर एक मीडिया रिपोर्ट भी सामने आया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी की घटना होती है। ऐसा ही ACKO ने वाहन चोरी की घटनाओं पर आधारित ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ का अपना दूसरा संस्करण कुछ दिन पहले जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का हल्लाबोल, आज देशभर में सामूहिक उपवास कार्यक्रम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed