Haryana News: नूंह की जेल में बंद कैदी की मौत: पिछले दो माह से बंद था, दुष्कर्म केस में था आरोपी
नरेन्द्र सहारण, नूंह: Haryana News: नूंह जिला जेल में बदं पुन्हाना के मुबारिकपुर के रहने वाले 63 वर्षीय खुर्शीद की बुखार के कारण नल्हड़ मेडिकल कालेज में मौत हो गई। स्वजन ने दुष्कर्म के मामला दर्ज कराने वाले चार के खिलाफ थाने में शिकायत दी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मृतक के विरुद्ध झूठा केस दर्ज कराया गया था। खुर्शीद पहले स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के पद पर था। चार वर्ष पहले वह रिटायर्ड हुआ था। उसके बाद अपने गांव में चिकित्सा की दुकान चलाता था। पिछले लगभग तीन माह पहले एक स्टाफ नर्स द्वारा उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पूछताछ के लिए वो लगातार थाने में जाते रहे। इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद उसके गांव में लोगों को तांता लगा हुआ था।
बिना जांच के भेजा जेल- परिजन
जिला जेल अधीक्षक विमला देवी ने बताया कि मंगलवार सांय को दुष्कर्म व छेड़छोड़ के मामले में नामजद जेल में बंद आरोपित खुर्शीद को बुखार की शिकायत थी। बुखार के बाद उसको जेल में चिकित्सालय में डाक्टर से दवा दिलाई गई। लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई। उसे देर सांय को इलाज के लिए नल्हड़् मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पहले ही उसके स्वजन को दी गई थी। मृतक के भाई ने बताया कि पुलिस ने बगैर किसी जांच के खुर्शीद को जेल में डाल दिया। जिसके चलते वो मानसिक दबाव में था और वह काफी परेशान था।
चार लोगों ने मिलकर गलत ढंग से फंसाया
परिजनों का कहना है कि दिन में ही खुर्शीद की पत्नी व बेटा उससे मिले थे। उस वक्त वह ठीक था। स्वजन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसे चार लोगों ने मिलकर गलत ढंग से फंसाया है। इनमें चिकित्सा विभाग के कार्यरत कर्मचारी भी शामिल बताए गए हैं। स्वजन का आरोप है कि खुर्शीद निर्दोष था, उसे गलत ढंग से फंसाकर उसकी हत्या की गई। सदर थाना प्रभारी चंदभान का कहना था कि इस मामले की जज द्वारा न्यायिक जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसी हिसाब से काम होगा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन