Haryana News: अंबाला में किसानों ने रोका रास्ता, अनिल विज बोले- मैं गृहमंत्री था, भाग तो नहीं सकता था

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Haryana News: हरियाणा और पंजाब में किसान जगह-जगह भाजपा और जजपा नेताओं को रोककर उनकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं या विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अंबाला विधानसभा के क्षेत्र पंजोखरा में मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री व अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। यहां पर किसानों ने उन्हें रोक लिया और किसान आंदोलन को लेकर उनसे एक के बाद एक लगातार प्रश्न करने शुरू कर दिए। इसके बाद अनिल विज भी किसानों को समझाते नजर आए।
मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं
किसानों ने अनिल विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं। इस पर विज ने कहा कि मैं उस समय गृहमंत्री था, मैं भाग नहीं सकता हूं। मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने कहा कि हमने गोली चलाई या नहीं चलाई, मगर मैं गृहमंत्री था।
मैंने गोली नहीं चलाई
इसके बाद भी लोगों ने विज पर सवाल दागने नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान किसानों पर गोलियां चलाई गईं। इसके लिए आप पर एफआइआर होनी चाहिए कि नहीं? इस पर विज बोले, ‘करवाओ, मैंने तो नहीं चलाई गोली, और न ही मैंने चलवाई। बस मैं होम मिनिस्टर था।’
अनिल विज ने किए हैं काम
इसके बाद किसानों ने कहा कि आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछारें मारी गईं। आज आपकी सरकार है, एक भी बंदे को चंडीगढ़ जाना हो या अस्पताल जाना हो, रास्ता क्यों नहीं खोला जाता है। अनिल विज ने कहा कि ‘मैं 6 बार का विधायक रह चुका हूं। यह तब ही संभव हुआ जब आप लोगों ने प्यार दिया। मैं तो आपके काम करने के वास्ते एमएलए हूं। उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप मानते हैं कि मैंने काम किए हैं। इस पर किसानों ने कहा कि यह बात मानते हैं कि आपने काम किए हैं। इसके बाद एक किसान ने विकास कार्य पर भी सवाल उठा दिया। इस पर अनिल विज ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं हैं। आगे अनिल विज ने कहा कि आपने रोका, मैं भागा तो नहीं। दूसरे नेताओं की तरह मैं भागा तो नहीं, आप हम एक ही हैं। हमारे मुद्दे अलग-अलग हो सकते हैं, मगर हम एक हैं। हालांकि, बाद में एक वीडियो ऐसा ही आया जिसमें भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और काला झंडा दिखाकर विरोध भी किया गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन