Haryana News: मनोहर लाल- भाजपा नेताओं की अधिकारियों को धमकी ने तूल पकड़ा, चुनाव आयोग में शिकायत, पीबीएसएस के अध्यक्ष ने कही यह बात
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में पूर्व सीएम मनोहर लाल और भाजपा नेताओं द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकी देने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। पेंशन बहाली संघर्ष समिति (PBSS) के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग (ECI) से की है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर इस समय सिर्फ लोकसभा उम्मीदवार हैं, इसके बावजूद वह लगातार और आए दिन प्रदेश की नौकरशाही को धमकी दे रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सीएम नायब सैनी ने कहा था कि अफसरों की मनमानी हम सरकार में नहीं चलने देंगे। लिस्ट तलब कर ली गई है। वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि आज तुम्हारा टाइम है, 4 जून के बाद हमारा टाइम आएगा।
एक भी बूथ से नहीं मिली शिकायत
पीबीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि पूरे राज्य में एक भी बूथ पर कोई शिकायत नहीं आई है। कर्मचारियों, अधिकारियों ने हमेशा ईमानदारी से चुनाव कार्य का निर्वहन किया है। पूर्व सीएम नाकामियों का ठीकरा कर्मचारियों, अधिकारियों पर फोड़ रहे हैं। धारीवाल ने कहा कि आप याद करें कि पिछले 9 साल से जायज हक की मांग करने पर कर्मचारियों पर लाठियां भांजी गई, आंसू गैस छोड़ी गई। कर्मचारियों ने अपने मुद्दों के लिए मतदान किया तो इसकी बेचैनी आपके बयान और चेहरे पर साफ नजर आ रही है।
मतगणना से पहले धमकाने पर उठ रहे सवाल
कर्मचारी नेताओं ने 4 जून को होने जा रही मतगणना को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले धमका कर भाजपा उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में कर्मचारियों ने भाजपा के किसी प्रकार के दबाव से इंकार किया, इसलिए उन्हें लगातार मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। कर्मचारी इसका विरोध करेंगे। वह जैसे कार्य कर रहे हैं, आगे भी करते रहेंगे।
पूर्व सीएम ने कहा, 4 जून के बाद हमारा टाइम आएगा
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कुछ अफसरों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आज तुम्हारा टाइम है, 4 जून के बाद हमारा टाइम आएगा। उन्होंने यह इसलिए कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा। इसके बाद सूबे में आचार संहिता हट जाएगी और सरकार सक्रिय हो जाएगी।
दो दिन पहले गुरुग्राम में हरियाणा में बोगस वोटिंग को लेकर भी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि रोहतक, सिरसा और अन्य जिलों से बोगस वोटिंग के मामले आ रहे हैं। यह गंभीर विषय है, इसलिए हम इसकी जांच करवाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि बोगस वोटिंग में शामिल कर्मचारियों को भी सेवा से बाहर किया जाएगा।
सीएम सैनी बोले- ऐसे अफसरों की लिस्ट तलब की
हरियाणा लोकसभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक में चर्चा के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि अफसरों की मनमानी हम सरकार में नहीं चलने देंगे। जिन अफसरों ने चुनाव में अपनी मनमानी की है, उनकी लिस्ट तलब कर ली गई है। इस पर 4 जून के बाद फैसला होगा।
अफसर की निष्पक्ष छवि होनी चाहिए, न कि किसी एक व्यक्ति को लेकर काम करना चाहिए। तीन महीने तक सरकार पूरा काम करेगी। इस दौरान आमजन की जो भी परेशानी होगी, उसे सरकार प्राथमिकता के आधार पर दूर करेगी।
सुभाष बराला ने कहा, कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और हरियाणा बीजेपी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला ने भी कर्मचरियों को धमकी दी है। रोहतक में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बोगस मतदान की घटनाओं में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। पार्टी की मतदान के बाद हुई समीक्षा बैठक में भी इस पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन