Haryana News: ओलंपिक खिलाड़ियों को इनामी राशि जारी, विनेश-नीरज को चार-चार, मनु को पांच करोड़ मिले, देखें पूरी सूची

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: पेरिस ओलंपिक के मेडल विजेताओं का सम्मान समारोह आचार संहिता के कारण रद्द कर दिया है। हरियाणा खेल नीति के अनुसार पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि जारी कर दी गई है। एक ही दिन में तीन खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में प्रवेश कर देश का सम्मान बढ़ाने वाली पहलवान विनेश फोगाट को भी सिल्वर मेडल विजेता की सम्मान राशि चार करोड़ रुपये दी गई है।
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनाम राशि जारी की गई है। आचार संहिता के कारण 17 अगस्त को रोहतक में होने वाला खिलाड़ियों का सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया था। हरियाणा खेल नीति के अनुसार गोल्ड मेडल विजेता को छह करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को चार करोड़, ब्रॉज मेडल विजेता को ढाई करोड़ और ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाती है। इसके तरह पदक जीतने वाले 8 खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये और 16 खिलाड़ियों को 15-15 लाख की इनामी राशि दी गई है।
झज्जर जिले के बीरोहड़ के रहने वाले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 21 वर्षीय पहलवान अमन सहरावत का आज संत कबीर कुटीर पर स्वागत और अभिनंदन किया।
अमन आप पर पूरे देश और प्रदेश को गर्व है।
महज 10 साल की उम्र से विपरीत परिस्थितियों में आपने जो कुश्ती में कठिन तप किया वो अद्भुत है।
हरियाणा… pic.twitter.com/jPbBPKPD1Y
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2024
इनको मिला इनाम
नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो) – चार करोड़
प्रदर्शन- सिल्वर मेडल
मनु भाकर (शूटिंग) – पांच करोड़
प्रदर्शन – 10 मीटर एयर पिस्टल एकल में कांस्य और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स इवेंट में कांस्य मेडल
सरबजोत (शूटिंग) – ढाई करोड़ रुपये
प्रदर्शन- मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में कांस्य मेडल
विनेश फोगाट (पहलवान) – चार करोड़
प्रदर्शन – 50 किलोग्राम भारवर्ग में महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से अयोग्य घोषित हुई थीं। हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल विजेता की सम्मान राशि देने की घोषणा की थी।
अमन सहरावत(पहलवान) – ढाई करोड़ रुपये
प्रदर्शन – 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य मेडल
हॉकी में भाग लेने वाले खिलाड़ी
सुमित कुमार (हॉकी) – ढाई करोड़ रुपये
अभिषेक नैन (हॉकी) – ढाई करोड़
संजय सिंह (हॉकी) – ढाई करोड़
(हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता)
पेरिस ओलंपिक में चोटिल होने के बाद भी मैदान नहीं छोड़ने वाली और देश के लिए मेडल हासिल करने के लिए शेरनी की तरह लड़ने वाली महिला पहलवान निशा दहिया और रितिका हुड्डा का संत कबीर कुटीर पर अभिनंदन किया।
रितिका ने भी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर जो जज़्बा और कौशल दिखाया वो सराहनीय है।… pic.twitter.com/iG3WeTkFn0
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 19, 2024
इन 16 खिलाड़ियों को मिले 15-15 लाख
अंतिम पंघाल (कुश्ती)
रीतिका हुड्डा (कुश्ती)
निशा दहिया (कुश्ती)
अंशु मलिक (कुश्ती)
निशांत देव (मुक्केबाज)
प्रीति पंवार (मुक्केबाज)
जैस्मिन लेम्बोरिया (मुक्केबाज)
अमित पंघाल (मुक्केबाज)
अनीश भानवाला (शूटिंग)
रमिता जिंदल (शूटिंग)
रिदम सांगवान (शूटिंग)
रायजा ढिल्लो (स्कीट शूटिंग)
भजनकौर (तीरंदाज)
किरण पहल (एथलेटिक्स)
बलराज पंवार (नौकायान)
सुमित नागल (लॉन टेनिस)
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन