Haryana News: मनी लांड्रिंग मामले में समालखा से कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम। Haryana News: मनी लांड्रिंग मामले (Money laundering Cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी माहिरा होम्स के निदेशक सिकंदर सिंह छोकर (Sikandar Singh Chhokar) को गिरफ्तार कर लिया। सिकंदर सिंह छोकर पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक तथा कंपनी के मालिक धर्म सिंह छोकर (Dharam Singh Chhaukkar) के पुत्र हैं। माहिरा होम्स द्वारा सेक्टर 68 स्थित प्रोजेक्ट में 1497 आवंटियों से करीब 360 करोड़ रुपये एकत्र किए गए लेकिन कंपनी आवंटियों को उनके फ्लैट का पजेशन देने में फेल साबित हुई।

प्रोजेक्ट के फंड में 107.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 12 अप्रैल को धर्म सिंह छोकर से ईडी ने अपने कार्यालय में कई घंटे तक पूछताछ भी की थी। सिकंदर सिंह छोकर पर आवंटियों के पैसे का गलत इस्तेमाल और हेराफेरी करने के आरोप हैं। अपने फ्लैटों के लिए माहिरा होम्स के आवंटी लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। ईडी की शुरुआती जांच में माहिरा के सेक्टर 68 वाले प्रोजेक्ट के फंड में 107.5 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आई थी। इसमें 57 करोड़ रुपये अपनी ही कंपनियों को लोन और 50 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर खर्चे बुक किए हुए थे। ईडी ने गत वर्ष जुलाई में माहिरा ग्रुप के निदेशकों के विरुद्ध कार्रवाई की थी। माहिरा होम्स और उससे जुड़ी हुई कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए ग्रुप और निदेशकों के करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली थी। इसके अलावा रेड के दौरान चार करोड़ की लग्जरी कार, 14.5 लाख की ज्वैलरी, 4.5 लाख रुपये कैश भी जब्त कर लिया था। ईडी की तरफ से माहिरा होम्स के चार अन्य प्रोजेक्ट की भी जांच पड़ताल चल रही है। इनके अकाउंट्स भी फ्रीज किए जा चुके हैं।

क्या है मामला

माहिरा होम्स ग्रुप द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-63ए, 68, 95, 103, 104 में अफोर्डेबल हाउसिंग नियमावली के तहत ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के प्रोजेक्ट विकसित किए जा रहे हैं। सभी प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। सभी प्रोजेक्ट्स के लांच हुए कम से कम चार से छह साल हो चुके हैं। इनमें से सेक्टर-68 वाले प्रोजेक्ट को लांच हुए करीब सात साल बीतने जा रहे हैं लेकिन अभी तक मौके पर 75 प्रतिशत ही कार्य पूरा हुआ है। इसी प्रकार से अन्य प्रोजेक्ट पर तो निर्माण कार्य शून्य के बराबर है। इस बिल्डर के सभी बैंक अकाउंट को हरेरा की तरफ से सीज किया जा चुका है। हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (हरेरा) की तरफ से 20 मार्च को सभी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्टस के रेरा पंजीकरण भी रद किए जा चुके हैं। माहिरा होम्स ग्रुप आवंटियों द्वारा फ्लैट की एवज में रेरा खातों में जमा कराई गई राशि को दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर हेराफेरी करने के आरोप हैं। गुरुग्राम पुलिस भी ग्रुप व निदेशकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

 

Tag- Haryana News, Panipat News, Samalkha Congress MLA, Sikandar Singh Chhokar, Dharam Singh Chhaukkar, Mahira Homes Director, Money laundering Cases

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन